दुनिया में कई तरह के और कई नस्लों के मुर्गे पाए जाते हैं… ये सभी नस्लें अपनी दुर्लभता और ऐतिहासिक महत्व के कारण भी महंगी बिकती हैं…आइये जानते हैं इन नस्लों के बारे में…
1. वियतनाम का Dong Tao मुर्गा अपने स्वाद और मोटी टांगों के लिए खास है जिसकी कीमत करीब 2000 डॉलर तक है।
2. स्वीडन का Olandsk Dwarf नस्ल का मुर्गा अपने छोटे आकार के कारण प्रसिद्ध है जिसकी कीमत लगभग 100 डॉलर के आसपास होती है।
3. जर्मनी की डेथलेयर नस्ल इतनी खास है कि 3 साल बाद भी अंडे देना बंद नहीं करती! इसकी कीमत करीब 250 डॉलर है.
4. इंडोनेशिया का अयाम सेमानी नस्ल का मुर्गा अपनी काली त्वचा और काले मांस के कारण प्रसिद्ध है इसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये तक है
5. स्वीडन की ओरस्ट नस्ल का मुर्गा बहुत दुर्लभ है और अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. इसकी कीमत 100 डॉलर से ज्यादा होती है.