हाइलाइट्स
- अमौसी एयरपोर्ट पर दो घंटे ज्यादा होगा विमानों का संचाल
- 21 मार्च से बढ़ेगा उड़ानों का समय
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया निर्देश
Lucknow Airport Flights Schedule: लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी एयरपोर्ट) पर 21 मार्च से उड़ानों का संचालन समय दो घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सुबह और शाम के समय में एक-एक घंटे की वृद्धि की जाएगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: कानपुर प्रीमियर लीग: सीसामऊ सुपर किंग्स ने जीता खिताब, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर को 29 रनों से हराया
नई समय सारणी 21 मार्च से लागू होगी
हवाई अड्डे के सूत्रों के अनुसार, नई समय सारणी 21 मार्च से लागू होगी। इससे पहले, रनवे के निर्माण कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उड़ानों का संचालन बंद रखा गया था। इस कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
उड़ानों का समय बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने हवाई अड्डा प्रबंधन से इस संबंध में जवाब भी मांगा था। अब नई व्यवस्था के तहत उड़ानों का समय बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने की तैयारी की जा रही है। इस फैसले से हवाई अड्डे पर यातायात की सुविधा में सुधार होने की उम्मीद है। साथ ही, यात्रियों को अधिक लचीलापन मिलेगा और उनकी सुविधा में वृद्धि होगी। हवाई अड्डा प्रबंधन ने नई समय सारणी को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है।
CM Yogi: यूपी के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, यहां दंगाई दोबारा पैर न रख पाएं, झांसी में गरजे सीएम योगी
CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगाइयों और माफियाओं से मुक्त कराया गया है और अब उन्हें दोबारा पैर जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जिस माफियाराज और दंगाई से इस प्रदेश को मुक्त किया गया, उसे दोबारा पैर रखने की जगह मत देना। वरना, आने वाली पीढ़ी आपको कोसेगी और भुगतेगी। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। पढ़ने के लिए क्लिक करें