Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर मामले में नहीं थम रहा राजनीतिक घमासान, अब एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे सीएम भूपेश बघेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जाने के लिये लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी) पहुंचे छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वहां रोक दिया गया हैं और इसके विरोध में कांग्रेस नेता एयरपोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गये हैं । लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया, ” (छत्तीसगढ़ के) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर दोपहर करीब पौने दो बजे पहुंचे । उनसे निवेदन किया गया है कि वह वापस लौट जायें क्योंकि लखीमपुर खीरी में स्थिति अभी सामान्य नहीं हैं ।” ठाकुर ने कहा, ‘ मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया हैं कि वह वापस लौट जायें ।”
यहां आया था कि PCC जाउंगा, नेताओं से मिलूंगा, सीतापुर जाकर प्रियंका जी से मिलकर वापस चला जाता। ये लोग तो यहीं जाने नहीं दे रहे हैं इसलिए मैं यहीं बैठ गया: लखनऊ हवाई अड्डे पर बैठे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/RxMhGEUzRT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2021
उधर इस घटना के बाद बघेल ने कहा, ‘‘मैं लखीमपुर खीरी नहीं जा रहा हूं। मैं उप्र कांग्रेस कार्यालय जाऊंगा, जहां मुझे एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करना है।’’ इससे पहले बघेल ने कहा कि वह प्रियंका गांधी से मिलने आये थे और उसके बाद वहां से लौटना चाहता था लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया हैं और अब मैं यही बैठा रहूंगा । अमौसी एयरपोर्ट पर बघेल को लेने पहुंचे कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और पी एल पुनिया को अंदर परिसर में जाने नहीं दिया गया