हाइलाइट्स
-
हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी रिश्वत लेते अरेस्ट
-
केस से नाम हटाने के लिए मांगे थे पैसे
-
कपिल भारती ने की थी सवा लाख की डिमांड
Etawah Rishwat: इटावा थाना सहसों के हनुमंतपुरा चौकी प्रभारी कपिल भारती को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट किया गया है। आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें लखनऊ ले जाकर एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कपिल भारती ने मांगे थे सवा लाख रुपए
चौकी प्रभारी कपिल भारती को चौकी के अंदर ही 50 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया। मारपीट के एक आरोपी सिपाही पवन का केस से नाम हटाने के बदले चौकी इंचार्ज कपिल भारती ने सवा लाख रुपए मांगे थे। गिरफ्तारी से बचाने के लिए 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। 50 हजार रुपए लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को पकड़ लिया। आरोपी चौकी इंचार्ज को पहले बकेवर थाना ले जाया गया। इसके बाद लखनऊ ले गए।
ऐसे हुई ट्रैप की कार्रवाई
सिपाही पवन ने कानपुर एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र से संपर्क किया और रिश्वत मांगे जाने के बारे में बताया। योजनाबद्ध तरीके से सोमवार सुबह एंटी करप्शन की टीम हनुमंतपुरा चौराहा पहुंची। यहां पीड़ित को पाउडर लगाकर 50 हजार रुपये दिए। चौकी पहुंचकर पीड़ित ने जैसे ही रुपये चौकी इंचार्ज कपिल भारती को सौंपे, टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
दरोगा को लेकर टीम बकेवर थाने पहुंची, जहां जरूरी लिखा-पढ़ी के बाद लखनऊ लेकर चली गई। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के लिए लखनऊ ले जाया गया है। विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: यूपी में 37 जिलों में जमीनों का सर्किल रेट बढ़ेगा, किसानों को मिलेगा बेहतर मुआवजा
ये था केस
सहसों थाना क्षेत्र के चंद्रहंसपुरा के रहने वाले अंकित सिंह से हनुमंतपुर चौराहे पर ATM से पैसे निकालने के दौरान 28 फरवरी को गढ़ीमंगद गांव के कुछ लोगों से मारपीट हो गई थी। अंकित ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई केस दर्ज नहीं हुआ। 3 मार्च को फिर उन्हीं लोगों से सिंडौस रोड पर विवाद हो गया था।
इसके बाद पुलिस ने हनुमंत की तहरीर पर अंकित और उनके छोटे भाई पवन जो हरदोई में सिपाही हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। चौकी इंचार्ज हनुमंतपुरा कपिल भारती ने मामले की जांच शुरू की। आरोप था कि पुलिस ने अंकित के घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए घर के पर्दे भी फाड़ दिए थे। इससे परेशान सिपाही पवन ने चौकी इंचार्ज से कॉन्टैक्ट किया। चौकी इंचार्ज कपिल भारती ने पवन का नाम मुकदमे से हटाने के लिए सवा लाख रुपये की मांग की थी।
ये कैसा प्यार: कानपुर में इंस्टाग्राम पर मिले प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, 16 साल पहले हुई थी लव मैरिज
Kanpur wife love case: सोशल मीडिया की लत ने 38 साल की 2 बच्चों की मां को एक अनजान प्रेमी के प्रेम में इस कदर पागल कर दिया कि पत्नी ने शादी के वक्त अग्नि के सामने फेरों के वक्त लिए 7 वचनों को भुला दिया। महिला अपनी दोनों बेटियों और पति को छोड़कर सारे जेवर लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। ये मामला 14 फरवरी का है। अब पीड़ित पति के मीडिया के सामने आने के बाद उजागर हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…