भारत की जीत के बाद Virat Kohli- Anushka Sharma के क्यूट मोमेंट्स ने जीता दिल, देखें Video
रविवार, 9 मार्च की शाम क्रिकेट लवर्स ही नहीं पूरे देशभर के लिए खास रही…न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है…एक ओर हर कोई इसका जश्न मना रहा था, दूसरी ओर ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक-दूसरे में ही मग्न रहे….दुबई में आयोजित आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में अनुष्का शर्मा अपने पति विराट और भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए शामिल हुई थीं..अब मैदान में विराट और स्टेडियम में बैठीं अनुष्का हों तो उनके क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैप्चर होने तो लाजमी हैं…इस दौरान दोनों के साथ के कई मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं…कहीं वे एक-दूजे गले लगाते नजर आ रहे हैं, तो कहीं अनुष्का अपने पति के बाल संवारते दिख रही हैं…सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ भारत की जीत के चर्चे हैं, वहीं, दूसरी तरफ इस क्यूट कपल के वीडियोज भी खूब वायरल हो रहे हैं…