Rajasthan: 16 साल पहले साथी से वादा पूरा करने आए 26 जवान, शहीद की बेटी की शादी में निभाई रस्में
सच्चे दोस्त और साथी अपना किया हुआ वादा कभी नहीं भूलते हैं… यह बात राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ से सामने आया है, जहां 16 साल पहले सूबेदार कंवरपाल सिंह एक आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे, लेकिन इससे पहले उनके साथियों ने उनसे वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए 26 जवान उनकी बेटी की शादी में पहुंचे और पिता के फर्ज निभाए… वह बेटी की डोली को स्टेज तक लेकर गए. यही नहीं उन्होंने शादी की कई रस्में निभाईं… इस नजारे को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. पिता की जगह 26 जवान दुल्हन के साथ खड़े थे और सारी रस्में अदा कर रहे थे…