केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान ने रिद्धि जैन से शादी रचा ली है…इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं… इसकी रिशेप्शन पार्टी भोपाल (Bhopal) के नीलबड़ इलाके के वाना ग्रीन होटल में 14 फरवरी को आयोजित हुई…इस समारोह में देश भर के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे…उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम मोहन यादव समेत कई बड़े नेता भोपाल पहुंचे…पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शादी का हिस्सा बने,,,कमलनाथ के कार्यक्रम में पहुंचते ही शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया…शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटे और बहु की तस्वीरें भी शेयर की हैं,…इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि का आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ. रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है. अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है…इसके साथ सीएम मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं…वहीं, इससे पहले शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें सामने आई थीं…वहीं, एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें पूर्व सीएम अपनी के साथ डांस करते नजर आए थे…
Tyonthar: भोज विश्वविद्यालय के BA,BSC परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल, किताब-मोबाइल लेकर परीक्षा दे रहे बच्चे
Tyonthar: त्योंथर: भोज विश्वविद्यालय के BA और BSC परीक्षा में नकल, किताब और मोबाइल लेकर परीक्षा दे रहे बच्चे, खुलेआम...