Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार अपना आठवां बजट संसद में पेश कर दिया है। यूनियन बजट 2025-26 में उन्होंने एजुकेशन और एम्प्लॉयमेंट को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। इस बजट में सरकारी स्कूलों में अटल लैब बनाने का ऐलान किया गया है। वहीं जॉब्स को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं।
इस बजट में शिक्षा और रोजगार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इनमें आईआईटी और मेडिकल कॉलेजों की सीटें बढ़ाने से लेकर स्कूलों को फुल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने तक की घोषणाएं की गई हैं।
आईआईटी पटना को किया जाएगा एक्सपेंड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है। यह पहल देशभर में पांच आईआईटी में एडीशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को शामिल करेगी। इसके तहत 6500 नए छात्रों एडमिशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य टेक्निकल एजुकेशन में अवसर को बढ़ाना है। साथ ही आईआईटी, पटना छात्रावास को भी एक्सपेंड किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलें।
तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित
बजट 2025 में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा पर केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस पहल के तहत कुल 500 करोड़ रुपये का व्यय होगा। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में AI-संचालित प्रगति को बढ़ावा देना है।
मेडिकल में 75 हजार नई सीटें
बजट 2025 में मेडिकल छात्रों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने घोषणा की- अगले पांच साल में 75 हजार नई सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा। साथ ही हेल्थ सेक्टर में और भी ज्यादा एक्सपर्ट शामिल हो सकें।
युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करते हुए बिहार में नए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट को शुरू करने का ऐलान किया है। ये एंटरप्रेन्योरशिप के लिए स्किलिंग और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।
खबर अपडेट हो रही है…