Niwari BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने एक और जिले में जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। शनिवार को बीजेपी ने निवाड़ी में राजेश पटेरिया को जिला अध्यक्ष बनाने आदेश निकाला। प्रदेश के 60 संगठनात्मक जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। हालांकि इंदौर शहर औऱ ग्रामीण में अभी भी इंतजार है। बता दें बीजेपी ने 62 संगठनात्मक जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त करेगी।
12 जनवरी को आई थी पहली सूची
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों की घोषणा की प्रक्रिया शुरू 12 जनवरी को शुरू की थी। जिसमें उज्जैन नगर और विदिशा के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए थे। इसके बाद, 13 जनवरी को भोपाल नगर और भोपाल ग्रामीण समेत 18 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए।
इसी तरह, 14 जनवरी को सागर नगर और सागर ग्रामीण समेत 12 जिलों के, 15 जनवरी को रीवा और नर्मदापुरम समेत 15 जिलों के, 16 जनवरी को सीहोर और शहडोल समेत 9 जिलों के लिए अध्यक्षों के नाम जारी किए गए। इसके अलावा, 18 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के लिए और 23 जनवरी को छिंदवाड़ा और नरसिंहपुर जिले के लिए जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए। शनिवार 25 जनवरी को निवाड़ी का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।