MPESB Paper Leak Prevention: मध्य प्रदेश में 2025 में विभिन्न विभागों के करीब 15,000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) परीक्षाएं आयोजित करेगा। इन परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं, और गड़बड़ी रोकने के लिए ईएसबी के अधिकारी विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। परीक्षाओं की निगरानी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चार एजेंसियां नियुक्त की गई हैं। प्रत्येक एजेंसी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। एक एजेंसी प्रश्न बैंक तैयार करेगी, दूसरी परीक्षा के दौरान सिग्नल जाम करेगी, तीसरी सुरक्षा व्यवस्था देखेगी, और चौथी एजेंसी परीक्षा का आयोजन कराएगी।
अब तक 2 एजेंसिंयों के पास थी जिम्मेदारी
अब तक, ईएसबी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं की पूरी जिम्मेदारी केवल दो एजेंसियों के पास थी। हालांकि, अब इन दोनों एजेंसियों को हटा दिया गया है। 15 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी इन चार नई एजेंसियों को सौंपी गई है। गौरतलब है कि कर्मचारी चयन बोर्ड (ईएसबी) हर साल औसतन 20 परीक्षाओं का आयोजन करता है, जिनमें करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं।
कंपनी रखेंगी अभ्यर्थी का रिकॉर्ड
ईएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं, लेकिन अक्सर परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर में गड़बड़ी के आरोप लगते रहे हैं। इस बार एजेंसी को परीक्षा केंद्र के कंप्यूटरों का ऑडिट करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे कंप्यूटरों में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता लगाया जा सकेगा।
भर्ती प्रक्रिया 15 फरवरी से हो रही शुरू
अधिकारियों के अनुसार, इस बार परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी हर अभ्यर्थी का रिकॉर्ड भी रखेगी। यह एजेंसी यह जानकारी उपलब्ध कराएगी कि प्रत्येक अभ्यर्थी ने कितने समय में कितने प्रश्न हल किए हैं। साल 2025 में कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) 15 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करेगा।
यह भी पढ़ें: झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना को राष्ट्रपति से मिला सम्मान: सीएम मोहन यादव ने एक्स पोस्ट कर दी शुभकामनाएं
15 परीक्षाओं का कैलेंडर हो चुका जारी
मंडल ने 15 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें स्कूल शिक्षक, आईटीआई, वन, पुलिस, जेल, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभाग शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होकर दिसंबर तक चलेगी।