Ujjain Mahakal Mandir Expansion: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के विस्तार के लिए शनिवार को निजामुद्दीन कॉलोनी के 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन ने मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए थे। शुक्रवार रात मुनादी करवाकर लोगों को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया। शनिवार सुबह प्रशासन ने मकानों से सामान हटवाकर उन्हें पूरी तरह खाली करवा दिया। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा। बता दें कि महाकाल लोक के विस्तार के लिए लगभग 2.25 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
स्वेच्छा से लोग खाली कर रहे मकान
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि कार्रवाई पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और सभी आदेश पहले ही जारी हो चुके थे। जिन मकानों पर कोर्ट का स्थगन आदेश था, उन्हें छोड़ दिया गया है, जबकि बाकी मकानों को हटाया जा रहा है। इस भूमि पर भविष्य में पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य किए जाएंगे।
कुल 66 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा
यहां निवासियों को 32 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है, जबकि कुल 66 करोड़ रुपये मुआवजा देने की योजना है। अब तक 257 मकान खाली करवाए जा चुके हैं, जिनमें से लगभग 50 मकानों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है। इनमें एक मस्जिद भी शामिल है, जिसे आज हटा दिया गया है। यह पूरी प्रोसेस शांतिपूर्ण ढ़ंग से पूरी हुई।
7 मकानों का मामला कोर्ट में
तकिया मस्जिद के आसपास स्थित 257 मकानों को हटाने की योजना है, जिनमें से लगभग 7 मकानों का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। इस वजह से प्रशासन इन 7 मकानों को छोड़कर बाकी मकानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। कई रहवासियों ने स्वेच्छा से अपने मकान खाली कर दिए और अपना सामान निकाल लिया।
महाकाल मंदिर के लिए बनेगी पार्किंग
महाकालेश्वर मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में आने वाले क्षेत्र में 257 मकानों को खाली कराया जाएगा। इन लोगों को इसके लिए 66 करोड़ मुआवजा दिया जाएगा। इस क्षेत्र में महाकाल लोक परिसर में आने वाले पर्यटकों के लिए पार्किंग बनाई जाएगा।
यह भी पढ़ें: भोपाल रेल मंडल में ढलान से मेन लाइन पर 4KM दौड़ा खाली कोच: मिडघाट स्टेशन मास्टर ने रोका, मालगाड़ी से हुआ था डीरेल