Mandsaur Collectorate Case: मंदसौर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हंगामा मच गया। जब एक शख्स अपनी शिकायत की माला लेकर लोट लगाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचा। हालांकि ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अधिकारियों के पास पहुंचाया। जहां अधिकारियों ने शिकायत की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।
व्यक्ति के लोट लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ज्ञानेश प्रजापति हैं। ज्ञानेश का कहना है कि मल्हारगढ़ में निर्माण कार्यों और अन्य स्थानों पर करप्शन है। जिसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में मजबूरन यह तरीका उन्होंने अपनाया।
यह है पूरा मामला?
ज्ञानेश प्रजापति के अनुसार, मल्हारगढ़ नगर में निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार हो रहा है। कोटेशन में उल्लेख कि गई वस्तुओं के स्थान पर खराब क्वालिटी वाले समान का इस्तेमाल किया जा रहा है। 12 एमएम की जगह 8 एमएम का सरीया उपयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
लंबे समय से कर रहे शिकायत
शिकायतकर्ता प्रजापति का आरोप है कि मल्हारगढ़ में भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसकी शिकायत लंबे समय से कर रहे हैं। उन्होंने मजबूर होकर यह तरीका अपनाया। ज्ञानेश ने कहा, अगर कार्रवाई नहीं हुई तो इसकी शिकायत भोपाल में करूंगा।
डिप्टी कलेक्टर एकता जायसवाल ने कहा, ‘मेरे संज्ञान में शिकायत पहली बार आई है। हम नियमानुसार जांच कर आगे कार्रवाई करेंगे।’ बता दें मंदसौर में फरियादी के लोट लगाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक बुजुर्ग किसान कलेक्टर ऑफिस में लोटते हुए पहुंचा था।
हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते पकड़ाया
भानपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान सोमवार को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने कहा कि कॉन्स्टेबल चौहान ने एफआईआर मामले में जमानत दिलवाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
लोकायुक्त डीएसपी ने कहा, ‘मानपुर ग्राम निवासी पप्पू सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पप्पू के भाई ईश्वर सिंह और तूफान सिंह के खिलाफ भानपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में जमानत दिलवाने के नाम पर कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान ने रिश्वत मांगी थी।’
शिकायतकर्ता पप्पू सिंह को हेड कॉस्टेबल ने थाने बुलाया था। जैसे ही कॉस्टेबल ने रिश्वत के पैसे लिए। पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें-
भीख देने वालों की खैर नहीं: 1 जनवरी से लिया जाएगा एक्शन, एफआईआर होगी दर्ज
इंदौर रेलवे स्टेशन 412 करोड़ रुपये की लागत से संवरेगा, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधाएं