Mushtaq Khan kidnapping case: बिजनौर पुलिसन ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख चार हजार रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद किए। गिरोह के छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है। पुलिस निगरानी के जरिए उस तक पहुंच गई है। वह कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में फरार चल रहा था। दो दिनों से आरोपी रिक्की बुलंदशहर में रुका हुआ था।
आरोपी ने किया कबूला गुनाह
सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह ने मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से दस अलग-अलग कलाकारों का अपहरण किया था। एक फर्जी निवेश कंपनी के बदमाशों ने कलाकारों का अपहरण कर लिया और फिरौती वसूली। एक्टर मुश्ताक खान और सुनील पाल की किड्नैपिंग कर फिरौती मांगने के बाद, इस लिस्ट में अगला नाम शक्ति कपूर का था।
बदनामी के डर से नहीं कराते थे शिकायत
पुलिस से पूछताच के दौरान आरोपी रिक्की ने बताया कि लवी उसका दोस्त है। लवी ने ये प्लान बनाया था। लवी ने उन्हें बताया कि पैसे देने के बाद कलाकार बदनामी के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते। लवी ने फिल्म एक्टर मुश्ताक खान के किडनैपिंग और फिरौती मामले में इन सभी को एक साथ लाया था और जो भी पैसा मिलता था, उसे वह सभी के साथ बांटता था।
आरोपी ने बुक करी थी टिकट
अभिनेता मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर पुलिस को सौंपी एक रिपोर्ट में बताया कि 15 अक्टूबर को मेरठ के राहुल सैनी ने मुश्ताक खान से वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के बारे में बात की थी। राहुल सैनी ने कार्यक्रम के लिए राशि का भुगतान किया। 20 नवंबर के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया।
यह भी पढ़ें- पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत: एक घंटे पहले सेशन कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
20 नवंबर को सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, लोवी, आकाश, शिवा, अर्जुन, अंकित, अजीम, शुभम और सबी उद्दीन किराए की स्विफ्ट डिजायर कार और लोवी की स्कॉर्पियो में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले। गाजियाबाद में उनकी मुलाकात लवी के दोस्त शशांक से हुई, जिसने अभिनेता के आगमन के लिए हवाई जहाज का टिकट बुक कराया था। शशांक भी उनके साथ शामिल हो गया। ये लोग दिल्ली बॉर्डर पर जैन शिकंजी रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं थे और अभिनेता मुश्ताक खान का इंतजार करने लगे।
स्कॉर्पियो में बैठे थे मुश्ताक
लवी लगातार राहुल सैनी बनकर मुश्ताक खान से बात कर रहा था। लवी ने अभिनेता को एयरपोर्ट से लाने के लिए एक कैब बुक की थी, जो अभिनेता को लेकर करीब 4:00 बजे अक्षरधाम मंदिर के पास पहुंची और रेस्टोरेंट द्वारा दिल्ली से बुक की गई कार को वापस कर दिया। अभिनेता एक स्कॉर्पियो में बैठे थे।
मौका देख भाग निकले मुश्ताक
अभिनेता के बैंक खाते का विवरण और पासवर्ड ले लिया गया और उन्हें अगवा कर बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी स्थित एक मकान में रखा गया। उनका मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने जबरन उससे बैंक खाते का विवरण और पासवर्ड भी ले लिया। दो लाख रुपए बरामद किए गए। 21 नवंबर को जब आरोपी नशे में थे तो मुश्ताक मोहम्मद वहां से भाग निकले। उन्होंने अपने परिजनों को फोन किया और किसी तरह घर पहुंचे।
अकाउंट से निकाले 2 लाख 20 हजार रुपये
अगले दिन 21 नवंबर को इन सभी लोगों ने अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई के जरिए 2 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए, जिसका पासवर्ड आरोपियों को पहले से पता था। मुजफ्फरनगर जाकर जनसेवा केंद्र, साइबर कैफे, राशन की दुकान, मोबाइल शॉप आदि से करीब 2 लाख 20 हजार रुपये निकाले और खरीदारी की।
शक्ति कपूर थे अगला शिकार
इसके आगे एक्टर शक्ति कपूर से इवेंट को लेकर एक्टर शक्ति कपूर से बात हुई थी, उन्होंने इस इवेंट के लिए 5 लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन टोकन मनी अधिक होने के कारण उन्होंने अभिनेता शक्ति कपूर को आमंत्रित नहीं किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले दिनों इसी तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए अभिनेता राजेश पुरी को कार्यक्रम में बुलाया गया था, लेकिन अभिनेता ने उनके साथ सेल्फी लेकर अपने एक परिचित को भेज दी थी। पुलिस के मुताबिक मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार