Gwalior Digital Arrest News: मध्यप्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब नया मामला ग्वालियर से सामने आया है। यहां आयुर्वेदिक डॉ. मुकेश कुमार शुक्ला (63) को ठगों ने 21 लाख रुपये का चूना लगा दिया। इस ठगी में सीबीआई चीफ प्रवीण सूद का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल किया गया था।
सीबीआई अधिकारी बनकर बात की
बदमाश ने डॉक्टर से कहा कि आप का नाम मनी लॉन्ड्रिंग में है। आपकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी और उम्र कैद की सजा होगी। गैंग के कई लोग पकड़े गए हैं। डरकर दंपती ने गूगल पर सीबीआई चीफ की तस्वीर देखी और उसका मिलान वीडियो कॉल में आ रहे शख्स से किया। जिस कारण डॉक्टर का परिवार घबरा गया।
यह भी पढ़ें: इंदौर पुलिस ने वापस दिलवाए साइबर ठगी के तीन करोड़ रुपए: इस तरह शिकायत करने पर जल्दी मिलती है राशि, हेल्पलाइन भी जारी
29 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा
दो दिन तक दंपति को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट रखा। 21 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। सोमवार रात को ठग वॉट्सऐप पर बात करते रहे। शुरुआत में बदमाश ने फोन पर बात की। उसने एफआईआर कराने में सहायता करने के लिए वॉट्सऐप कॉल कराया। जिसमें दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने एक शख्स ने बात की।
डॉ. मुकेश कुमार शुक्ला ने क्राइम ब्रांच थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को सुबह करीब 10.19 बजे उनके पास अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके नाम पर महालक्ष्मी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। जिसपर नौ लाख 40 हजार 44 रुपये टैक्स की रिकवरी होना बाकी है।
बैंक खाते का पैसा ट्रांसफर कराने को कहा
ठगों ने रिकवरी का रजिस्टर्ड कोड बताया और कहा कि आपके बैंक खाते से दो घंटे में रकम निकाली जाएगी। बदमाशों ने कहा कि क्या कंपनी फर्जी है। डॉ. मुकेश ने कहा कि ठगों ने उन्हें दिल्ली पुलिस हैड क्वार्टर में एफआईआर दर्ज करने को कहा।
कुछ देर बार वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया, जिसमें दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार बताया। ठगों ने बचाने की बात कहकर हैदराबाद का बंधन बैंक के खाते में पैसा ट्रांसफर कराने को कहा।
खातों की जानकारी ले रहे हैं- एसपी धर्मवीर
डॉ. मुकेश शुक्ला से कहा गया कि पीएफआई स्कीम के तहत दो से तीन दिन में जांच के बाद अगर सही पाए गए, तो रकम वापस आ जाएगा। मुकेश ने पैसे आरटीजीएस कर दिए।
इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि ठगी की राशि जिन अकाउंट में शिफ्ट हुई है, उनकी जानकारी ली जा रही है।