Jay Shah ICC Chairman Update: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। 36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। शाह (Jay Shah ICC Chairman Update) ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली है।
ICC ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी
ICC ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी। संस्था ने रविवार को लिखा- ICC चेयरमैन के तौर पर जय शाह का कार्यकाल शुरू होने के साथ ग्लोबल क्रिकेट का नया चैप्टर शुरू हुआ है। पद संभालने के बाद शाह (Jay Shah ICC Chairman Update) ने अपने पहले बयान में कहा कि क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट्स को बढ़ावा मिले और महिला क्रिकेट में और तेजी लाना हमारी प्राथमिकता है।
शाह बोले- क्रिकेट को ज्यादा आकर्षक बनाने करेंगे काम
जय शाह (Jay Shah ICC Chairman Update) ने संस्था के डायरेक्टर्स और मेंबर बोर्ड्स का आभार जताया और कहा, ग्लोबल क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं हर मौके पर खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ICC टीम और सभी सदस्य देशों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए थे जय शाह
ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर 2024 को खत्म हुआ था। वे 2020 से इस पद पर थे। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले तीसरा कार्यकाल नहीं लेंगे। इसके बाद नए चेयरमैन की प्रोसेज शुरू हुई। नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त तक सिर्फ जय शाह का ही आवेदन फार्म जमा हुआ। यानी उनके विरोध में इस पद पर कोई नहीं आया। वे निर्विरोध चुन लिए गए।
जय शाह सबसे युवा चेयरमैन
जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हुए हैं। वे ICC के सबसे युवा चेयरमैन हैं। उनसे पहले बने सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से अधिक रही है। 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में सबसे युवा प्रेसिडेंट बने थे। जय शाह उनसे भी 20 साल छोटे हैं।
अहमदाबाद क्रिकेट बोर्ड से शुरुआत, 15 साल में टॉप पद पर
जय शाह 2009 में अहमदाबाद क्रिकेट बोर्ड के के सदस्य बने थे। सितंबर 2013 में वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के संयुक्त सचिव बने। 2015 में BCCI की वित्त समिति के सदस्य बने। इसके बाद 2019 में पहली बार BCCI के सेक्रेटरी बने। बाद में 2022 में दोबारा ICC के सचिव चुने गए।
इसी बीच जय शाह 2021 में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट बने। जनवरी 2024 में उन्हें दोबारा ACC प्रेसिडेंट चुना गया। 2022 में वह ICC के फाइनेंस एंड कॉर्मशियल अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए। जय शाह को ओलिंपिक गेम्स के लिए ICCओलिंपिक वर्किंग ग्रुप का मेंबर भी बनाया गया।
अब तक 4 भारतीय ICC के चेयरमैन रह चुके
जय शाह ICC चीफ का पद संभालने वाले 5वें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ICC प्रमुख रह चुके हैं। ICC चीफ को 2015 से पहले तक प्रेसिडेंट कहा जाता था। इसके बाद से इसे चेयरमैन कहा जाने लगा है।
ये भी पढ़ें: वार्मअप मैच में भारत जीता: ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित फेल, गिल की फिफ्टी, हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट