भोपाल: विजयपुर की हार पर बीजेपी में रार प्रचार के लिए मुझे नहीं बुलाया: सिंधिया ‘हार पर चिंतन करना होगा ये चिंता की बात’ सिंधिया के बयान पर बीजेपी ने दिया जवाब प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी का बयान प्रचार के लिए सिंधिया को बुलाया था: सबनानी अपनी व्यस्तताएं के चलते नहीं आए सिंधिया: सबनानी ‘सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री ने बुलाया था’ सिंधिया के प्रचार में नहीं पहुंचने पर उठे थे सवाल विजयपुर में हार से बीजेपी के सिंधिया फैक्टर पर चर्चा सिंधिया का विजयपुर ना जाना अंदरुनी सियासत का नतीजा ग्वालियर-चंबल में दो दिग्गज नेताओं को बीच खींचतान नरेंद्र सिंह तोमर ने विजयपुर में खूब मेहनत की सिंधिया ने विजयपुर से दूरी बना कर रखी ग्वालियर-चंबल में खींचतान पार्टी को नुकसान पहुंचा सकती है.
Google Chrome AI Tool: फ्रॉड वेबसाइट्स का पर्दाफाश करेगा Google Chrome का AI Tool, जानें कैसे करें इस टूल का इस्तेमाल
Google Chrome AI Tool for Fake Websites: क्या आप भी ऑनलाइन सर्च के लिए पॉपुलर इंटरनेट ब्राउजर गूगल क्रोम का...