हांगकांग: 53 करोड़ के केले को नीलामी खरीदा, फिर खा गए, चीनी कारोबारी का ये वायरल वीडियो देखा?
सिर्फ 20 सेकेंड में 53 करोड़ का केला खाने वाले ये महाशय चीन के क्रिप्टो उद्योगपति जस्टिन सन हैं.. दरअसल हाल ही में ये केला जमकर सुर्खियों में आया था.. इटालियन कलाकार मौरिजियो कैटेलेन ने ये आर्ट बनाई थी.. चीनी कारोबारी ने ही इसे खरीदा था.. अब 53 करोड़ का केला खाने का उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है… केला खाने के बाद उन्होंने ये भी कहा कि, ये बहुत स्वादिष्ट है..