IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पिछड़ (0-2) गई है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में से 2 में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब भारत के पास अंतिम और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल बने रहना सबसे बड़ा टारगेट है। इसी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने दिवाली पर टीम के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी है। यानी अब टीम इंडिया को 30 और 31 अक्टूबर को ग्राउंड में पसीना बहाना ही (IND vs NZ Test Series) होगा।
सीनियर प्लेयर्स को भी दिवाली पर आराम नहीं
टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि सभी प्लेयर्स एक नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट की तैयारियां करेंगे। टीम इंडिया मैनेजमेंट ने ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन खत्म कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम में 30 और 31 अक्टूबर को प्रैक्टिस करेगी। ये सेशन सभी खिलाड़ियों को अटेंड करना जरूरी होगा। यानी रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी दिवाली पर आराम नहीं (IND vs NZ Test Series) मिलेगा।
WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण है मुंबई टेस्ट
मुंबई टेस्ट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लगातार 2 मैच हारने के बाद भारत को अब अगले 6 टेस्ट में से 4 जीतने ही होंगे। 5 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया को कीविज टीम के खिलाफ अंतिम मैच जीतना ही होगा। न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाती है तो WTC फाइनल में भारत के पहुंचना राह मुश्किल हो सकती (IND vs NZ Test Series) है।
ऐसे समझें ट्रेनिंग सेशन
- ऑप्शनल: आमतौर पर मैच से पहले ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा जाता है। इसमें प्लेयर्स के पास ट्रेनिंग छोड़ने का विकल्प रहता है। इस सेशन में वे खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिन्हें ट्रेनिंग की जरूरत होती है। शेष खिलाड़ी होटल में आराम करते हैं। मैच से पहले खिलाड़ियों को तरोताजा रखने के लिए ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन रखा जाता है।
- नेसेसरी: यह ट्रेनिंग सेशन तब रखा जाता है, जब दो मैचों के बीच गैप हो। इस सेशन में टीम के सभी खिलाड़ियों का मौजूद रहना अनिवार्य होता (IND vs NZ Test Series) है।
नोट: आमतौर पर टीम के यात्रा और मैच के अगले दिन ट्रेनिंग सेशन नहीं रखा जाता है, ताकि प्लेयर्स आराम कर सकें।)
ये भी पढ़ें: बिना जिम जाए वजन घटाने में मददगार हैं ये 7 जूस, मिलेगा इन बीमारियों से भी छुटकारा
सीरीज में 0-2 से पिछड़ी टीम इंडिया
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। टीम को कीवियों ने शुरुआती 2 टेस्ट मैच में हराया है। सीरीज का अंतिम टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया (IND vs NZ Test Series) था।