Indore News: इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पिस्टल की तस्वीर भेजकर डॉक्टर को डराने की कोशिश की। कॉल करने वाले ने डॉक्टर से कहा कि वह उसकी कॉल क्यों नहीं उठा रहा है (INDORE MP NEWS) और इसी दौरान जान से मारने की धमकी दी है।
डॉक्टर ने मोबाइल नंबर के आधार पर धारा 574/24, 351(4) BNS, 351(2) BNS के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि आरोपी डॉक्टर का कोई परिचित हो सकता है।
डॉक्टर ने पुलिस को दी जानकारी
खुडैल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंडेक्स कॉलेज के डॉक्टर अनुराग सिंह यादव की शिकायत पर सचिन शर्मा के खिलाफ धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। डॉक्टर अनुराग जो ग्राम बुढेरा नागवास, थाना जाखोरा, जिला ललितपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।
डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि 20 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। जब उन्होंने (INDORE MP NEWS) कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ से कोई बात नहीं की गई।
जब उन्होंने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो कॉल नहीं उठाया गया। इसके बाद उन्हें उसी नंबर से कई बार कॉल आए जिस पर डॉक्टर ने वह नंबर ब्लॉक कर दिया।
चार नंबरों से आए कॉल (Indore News)
आपको बता दें कि ब्लॉक करने के बाद भी डॉक्टर अनुराग सिंह यादव को अलग-अलग नंबरों से कॉल आना शुरू हो गए। पहले, दूसरे मोबाइल नंबर से लगभग 10 कॉल आए, लेकिन अनजान नंबर होने की वजह से डॉक्टर ने कोई कॉल रिसीव नहीं किया।
फिर तीसरे नंबर से (Gangster Lawrence Bishnoi) भी देर रात करीब 10 से अधिक कॉल किए गए। डॉक्टर ने इन्हें भी नजरअंदाज किया। आखिरकार 21 अक्टूबर की दोपहर 2:45 बजे चौथे नंबर से कॉल आया। ट्रूकॉलर पर इसका नाम मोहन सेन आया।
पांचवें नंबर से आया मैसेज (Indore News)
डॉक्टर ने बताया कि कॉल उठाते ही कॉलर ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा, “मैं रोज कॉल कर रहा हूं, कॉल क्यों नहीं उठा रहा?” इस पर डॉक्टर ने तुरंत कॉल डिस्कनेक्ट कर उस नंबर को भी ब्लॉक कर दिया।
उसी दिन शाम 7:30 बजे, डॉक्टर को पांचवें नंबर से वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया। मैसेज में पहले हाय-हैलो किया गया और फिर “सचिन शर्मा” नाम के साथ संदेश भेजा गया।
इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) और पिस्टल की फोटो भेजकर डॉक्टर को धमकाया गया, जिसमें कहा गया, “मैं तुझे मार डालूंगा” और फिर डॉक्टर से उसका एड्रेस भी पूछा गया।
इस तरह की धमकियों से डॉक्टर डर गया और उसने मंगलवार को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें- प्रदेश में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना: पूछे जाएंगे 34 सवाल, आप हो जाएंगे हैरान, पूछेंगे- आप खाते हैं कौन सा अनाज