Gangster Lawrence Bishnoi : बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार ! रंगदारी वसूलने का कर रहा था प्रयास

Gangster Lawrence Bishnoi : बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्य राजस्थान से गिरफ्तार ! रंगदारी वसूलने का कर रहा था प्रयास

जयपुर। Gangster Lawrence Bishnoi  राजस्थान की श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह व्यावसायी हरखचंद मालपानी से रंगदारी वसूलने का प्रयास कर रहा था। मालपानी से इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही थी। पुलिस ने बताया कि मालपानी ने तहरीर में कहा था कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के नाम पर उनसे जबरन वसूली कर रहे थे। उन्होंने कहा, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू, सचिन और हरीश के रूप में हुई है, जो पंजाब के रहने वाले हैं।

श्रीगंगानगर के पुलिस अधीक्षक अनिल पारिस देशमुख ने बताया, ‘कल रात तीन लोगों को एक स्थानीय व्यवसायी से पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनका संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से है।’’ पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, पुलिस को आरोपियों के श्रीगंगानगर में होने की सुचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। बयान के अनुसार, साधुवाली इलाके के पास पुलिस की गाड़ियों को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया और इस दौरान आरोपी हरीश ने पुलिस पर गोली चलायी।

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में हरीश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी हरीश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है जबकि अन्य गिरफ्तार आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password