Accident in Sakti: सक्ती जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जहां आज बुधवार सुबह ही बच्चों से भरी स्कूल की मिनी बस अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी। मिनी बस में 15 बच्चे सवार थे।
वहीं हादसे के वक्त नदी में नहा रहे ग्रामीणों (Accident in Sakti) ने तुरंत दौड़कर बस के अंदर से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। बता दें बस पूरी तरह से पानी में डूब गई है। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई।
सक्ती: बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में पलटी, बच्चों को अस्पताल में कराया भर्ती#sakti #school #van #river #admitted #hospital #chhattisgarhnews pic.twitter.com/f2snoRSBDI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
बता दें कि हसौद थाना क्षेत्र (Accident in Sakti) के पिसौद में 15 बच्चों को स्कूल लेकर मिनी बस जा रही थी। तभी सोन नदी के डैम पर रोड सकरी होने के कारण अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर मिनी बस को संभाल नहीं पाया और बस नदी में जा गिरी।
तभी बच्चों में चीख पुकार मच गई। हालांकि मौके पर ही सुबह-सुबह ग्रामीण नहा रहे थे। ग्रामीण तेजी से बस की ओर दौड़े और तत्परता दिखाई।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कई IAS अधिकारियों के तबादले: रवि मित्तल होंगे आयुक्त जनसंपर्क, इन जिलों के कलेक्टर भी बदले गए, देखें सूची
ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर बचाई जान
सोन नदी के डैम पर मिनी बस (Accident in Sakti) के गिरने पर तुरंत वहां नहा रहे ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां सभी का इलाज जारी है।
ये खबर भी पढ़ें: डीएड कैंडिडेट्स पर एफआईआर: रायपुर VIP क्षेत्र में प्रदर्शन करने पर गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज, तोड़फोड़ का आरोप