Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला वन मंडल में एक दंतैल हाथी एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा है। उसने ग्रामीणों के घरों को तोड़ दिया है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। रविवार की रात छातापानी और देवलापाठ गांव के आसपास हाथी की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो हाथी तालाब में घुसकर डुबकी लगाने लगा और घंटों तक मस्ती करता रहा।
हाथी का खदेड़ने पहुंचे तो तालाब में घुस गया
जानकारी के मुताबिक देवलापाठ के गांव के करीब हाथी पहुंच चुका था। वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही थी।
इस दौरान रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच हाथी गांव से लगे तालाब में जा घुसा। उसके बाद हाथी घंटों तक तालाब से बाहर नहीं (Chhattisgarh News) निकला।
तालाब से निकलने का घंटों इंतजार करते रह वन कर्मी
वन कर्मियों को लगा कि हाथी थोड़ी देर में निकलकर जंगल की ओर चला जाएगा, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी तालाब से बाहर नहीं निकला,
बल्कि हाथी तालाब में नहाने लगा और डुबकी लगाकर मस्ती करते नजर (Chhattisgarh News) आया।
हाथी का खदेड़ने पहुंचे तो तालाब में घुस गया
जानकारी के मुताबिक देवलापाठ के गांव के करीब हाथी पहुंच चुका था। वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही थी।
इस दौरान रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच हाथी गांव से लगे तालाब में जा घुसा। उसके बाद हाथी घंटों तक तालाब से बाहर नहीं (Chhattisgarh News) निकला।
तालाब से निकलने का घंटों इंतजार करते रह वन कर्मी
वन कर्मियों को लगा कि हाथी थोड़ी देर में निकलकर जंगल की ओर चला जाएगा, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी तालाब से बाहर नहीं निकला,
बल्कि हाथी तालाब में नहाने लगा और डुबकी लगाकर मस्ती करते नजर (Chhattisgarh News) आया।
तालाब के आसपास पुलिस की तैनाती
सुबह होते ही वन विभाग की टीम सुरक्षा की दृष्टि से तालाब के आसपास तैनात हो गई और ग्रामीणों को जाने से रोकते रहे।
इसी दौरान सूचना उरगा थाना पुलिस को भी दी गई।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरक्षा के दृष्टि से तालाब के आसपास पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया (Chhattisgarh News) गया।
रेंजर ने क्या बताया?
करतला वन मंडल के रेंजर मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को बुलाया गया है।
पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की घटना न हो।
कटघोरा वन मंडल में भी हाथियों ने मकान तोड़े
इसके अलावा जिले के कटघोरा वन मंडल में भी दो दंतैल हाथी आतंक मचाए हुए हैं।
बताते हैं बीती रात पसान के पास एक गांव में दो हाथी घुस गए और ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया।
किसी तरह ग्रामीणों ने घर से भागकर अपनी जान (Chhattisgarh News) बचाई।
7 घरों को पहुंचाया नुकसान
दोनों दंतैल हाथियों ने एक के बाद एक 7 घरों को नुकसान पहुंचाया।
घर में अनाज को भी खा गए। ग्रामीण हाथियों की चिंघाड़ सुनकर किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए एक-दूसरे के घर पर छिप गए थे।
हाथी मकान क्षतिग्रस्त करने के बाद खेतों में पहुंचा, जहां फसलों को भी नुकसान (Chhattisgarh News) पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: Dhamatri News: CRPF जवान को लगी गोली; आवाज आने पर बैरक में मची अफरा-तफरी, घायल रायपुर रेफर
वन विभाग की टीम ने जंगल की ओर खदेड़ा
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह हाथी को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा।
वहीं गांव में आसपास मुनादी कराई गई। ग्रामीणों को जंगल से जाने के लिए रोका गया।
बताया जा रहा है कि हाथी अभी भी गांव से 2 किलोमीटर दूर कोसाबाडी जंगल में घूम रहे (Chhattisgarh News) हैं।
इस वजह से आसपास के ग्रामीणों में दहशत है।