हाइलाइट्स
-
नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
-
टेक ऑफ के दौरान प्लेन हुआ क्रैश
-
प्लेन में सवार से 19 यात्री
Nepal Plane Crash News: नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश की घटना सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सूर्या एयराइंस के इस प्लेन में 19 लोग सवार थे। उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई।
इस प्लेन के क्रैश के बाद इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।
18 यात्रियों के शव मिले
नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे।
#UPDATE नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, "15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।" https://t.co/jWXxYugBiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
नेपाली मीडिया के मुताबिक हादसे के बाद इनमें से 18 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहत टीमें कर रहीं बचाव कार्य
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ी हैं। इस प्लेन क्रैश में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।
#WATCH | Plane crashes at the Tribhuvan International Airport in Nepal's Kathmandu. Details awaited pic.twitter.com/tWwPOFE1qI
— ANI (@ANI) July 24, 2024
टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के अनुसार पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
किस कंपनी का था प्लेन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था। इस प्लेन का नंबर 9N – AME (CRJ 200) था।
शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण यह भीषण हादसा हो गया। अभी इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
इस भीषण हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीमें पहुंच गई है। हादसे वाली जगह पर तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
अभी रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि सबसे पहले आग को बुझाया जाए। ताकि प्लेन में सवार यात्रियों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त हो सके।
हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो आईं सामने
नेपाल में हुए इस भीषण हादेस के कई फोटोज और वीडियों सामने आएं हैं। इन्हें देखकर लोगों की सांसे थम गई हैं।
Nepal Plane Crash News: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टेक ऑफ के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, जानें कैसे हुआ हादसा#BREAKING #planecrash #Kathmandu #PlaneCrash #Tragedy #Crash #NepalPlaneCrash #KathmanduCrash #BreakingNews
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/NBCNll62ZU pic.twitter.com/LQDMyfUEkQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 24, 2024
इन पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं। हादसे की वजह से त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
लगातार हो रहे ऐसे हादसे
इस हादसे से पहले साल 2023 के जनवरी में एक ऐसा ही हादसा नेपाल में हुआ था। जहां यति एयरलाइन्स का एक विमान पोखरा के करीब हादसे का शिकार हो गया था।
इस हादसे में पायलट सहित 72 लोगों की मौत हो गई थी। इस ही तरह 29 मई, 2022 को मस्तंग जिले में तारा एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Aligarh Muslim University Firing: AMU कैंपस में हुई फायरिंग, 2 कर्मचारी घायल, फायरिंग करने वालों को पकड़ा