हाइलाइट्स
-
एक हेक्टेयर में अब 12 क्विंटल मूंग खरीदेगी सरकार
-
इस मांग को लेकर किसान संघ कर रहा था धरना
-
परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा
Moong Procurement in MP: एमपी में मूंग के किसानों से प्रति हेक्टेयर के हिसाब से कम खरीदी हो रही थी. जिसको लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे थे. इसी मांग को लेकर किसान संघ भी धरना दे रहे थे. किसानों के विरोध के बाद अब सरकार वैकफुट पर आ गई. गुरुवार को देर शाम एमपी के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि अब सरकार 12 क्विंटल मूंग प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खरीदेगी. इसके पहले 8 क्विंटल का आदेश था. राव उदय प्रताव सिंह ने यह घोषणा किसान संघ के धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचकर की.
बंसल न्यूज डिजिटल ने उठाया था मुद्दा
किसानों से मूंग की खरीदी कम होने के चलते उन्हें 810 करोड़ को नुकसान अभी तक हो चुका है. बंसल न्यूज डीजिटल में किसानों के हक की अवाज उठाते हुए गुरुवार को दोपहर में खबर चलाई गई थी. जिसके बाद देर शाम एमपी सरकार में मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने किसानों से 12 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मूंग खरीदने की बात कही.
भारतीय किसान संघ ने स्थगित किया धरना
राव उदय प्रताव सिंह की घोषणा के बाद भारतीय किसान संघ ने कृषि उपज मंडी में जारी धरना स्थगित कर दिया. किसान संघ समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग खरीदी से जुड़ी तीन प्रमुख मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से धरना दे रहा था.
सोमवार से धर्म कांटे से होगी तुलाई
मंत्री राव ने कहा कि खरीदी बढ़ाने की घोषणा उन्होंने सीएम के निर्देश पर की है. अब एक दिन में 25 की जगह 40 क्विंटल खरीदी का आदेश दिया गया है. वहीं जहां-जहां धर्म कांटे की व्यवस्था है, वहां सोमवार से धर्म कांटे से भी तुलाई होने लगेगी. इसके साथ ही मूंग खरीदी के केंद्र बढ़ाने के लिए भी कलेक्टर को निर्देश दिए जाएंगे.
बंसल न्यूज डिजिटल की खबर का बड़ा असर, MP के मूंग उत्पादक किसानों को नहीं होगा नुकसान, 12 क्विंटल मूंग खरीदेगी सरकार#MPNews #Farmers #Moong #ProcurementPolicy #MoongPurchase #bansalnewsmpcg @AidalSinghbjp@CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/IelnMEIu6W
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 11, 2024
यह भी पढ़ें: MP में मूंग उत्पादक किसानों को 810 करोड़ का नुकसान: 1 हेक्टेयर में मूंग का उत्पादन 15 क्विटंल, सरकार खरीद रही आधा
खरीदी में समस्या होने पर दोबारा शुरू होगा धरना
किसान संघ के जिला प्रवक्ता राजनारायण गौर ने बताया कि मंत्री के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है. हालांकि खरीदी को लेकर आगे कोई समस्या आती है तो दोबारा धरना शुरू कर दिया जाएगा.