Ladli Bahna Yojana MP Budget 2024: आज मध्यप्रदेश की मोहन सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा प्रदेश सरकार का ये बजट (Madhya Pradesh Budget 2024) पेश करेंगे, लेकिन इसके पहले वित्त मंत्री मीडिया से रूबरू हुए। जब उन्होंने बजट को लेकर कई बातें कहीं। इसी के साथ अभी तक चल रही योजनाओं को लेकर भी बड़ी बात कही है।
MP Budget 2024: कोई भी योजना बंद नहीं होगी : वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा | @JagdishDevdaBJP #mpbudget2024 #jagdishdevda #budget #bhopal #mpnews #madhyapradeshnews #cmmohanyadav #budgetsession #parliamentsession #vidhansabha #latestnews pic.twitter.com/dotQag3qN2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 3, 2024
बंद नहीं होंगी ये योजनाएं
बजट से पहले वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार के बजट 2024 में क्या खास होगा। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, किसान, युवा मजदूर और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश में चली आ रहीं कोई भी योजना बंद नहीं होगी। साथ ही जनता पर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
अभी एमपी में चल रही हैं ये योजनाएं
आपको बता दें अभी एमपी में लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna in Hindi) , प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मिशन शक्ति, पोषण अभियान, लखपति दीदी और महिला स्व-सहायता समूह के लिए विभागों को राशि दी जा सकती है। प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास, आयुष्मान सहित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, नल जल योजना और विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए जनमन योजना संचालित की जा रही हैं।
महिलाओं के लिए सबसे खास लाड़ली बहना योजना
आपको बता दें महिलाओं के लिए सबसे खास और इस बार के चुनावों में मास्टर स्ट्रॉक साबित रही लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को रिझाया है। बजट पहले पेश होने के पहले खबरें आई थीं कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana Update) बंद कर दी जाएगी।
पर इसे लेकर आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdeesh Devda) ने कह दिया है कि MP (MP Govt Scheme) में चल रही योजनाएं बंद नहीं होंगी।
80 हजार करोड़ के बजट में महिलाओं के लिए क्या
आपको बता दें इस बार बजट सत्र में इस बार 3 लाख 65 हजार करोड़ का बजट मोहन सरकार पेश करेगी। जिसमें से माना जा रहा है कि महिलाओं के लिए बजट 80 हजार करोड़ महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर खर्च करेगी।
लाड़ली बहना योजना को लेकर क्या हो सकते हैं प्रावधान
ये तो सभी जानते हैं कि चाहे विधानसभा चुनाव की बात करें या लोकसभा की, दोनों में ही महिला एक बड़ा वोट बैंक रहा है। जिसमें महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana Update in Hindi) मास्टर कार्ड साबित हुई थी।
इस जीत के बाद महिलाओं ने उम्मीद लगा ली थी कि इसमें इस योजना की राशि बढ़ाई जाएगी। जानकारी के अनुसार बजट सत्र में महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 1250 Rupee) में 1250 रुपए के हिसाब से ही प्रावधान रखा गया है।
यानी इस आधार पर कहा जा सकता हैं कि फिलहाल योजना की राशि 1250 से 3000 होने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने यह राशि बढ़ाने की बात की थी।
तो वहीं 29 जून को बालाघाट में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी राशि बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि वित्त मंत्री ने ये साफ कर दिया है कि मध्यप्रदेश में चल रही पुरानी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। जिसमें लाड़ली बहना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: