Lok Sabha Elections 2024: मुंबई आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने बड़ा दावा किया है। Maharashtra Assembly में विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि IPS अधिकारी हेमंत करकरे की मौत अजमल कसाब या किसी आतंकी की गोली से नहीं बल्कि एक पुलिस अधिकारी की ही गोली से हुई थी जो कि RSS से जुड़ा था।
उन्होंने BJP candidate और वकील उज्ज्वल निकम पर आरोप लगाया कि उन्होंने गद्दारी की और इस तथ्य को छिपा लिया। बता दें कि उज्ज्वल इस मामले में सरकारी वकील थे।
वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने कहा, जांच के दौरान कुछ बड़ी जानकारियों सामने आई थीं। इसके बावजूद उज्ज्वल निकम ने इन्हें छिपा लिया। मेरा सवाल है कि अब भाजपा आखिर ऐसे गद्दार को Lok Sabha Elections में क्यों उतार रही है? ऐसा करके भाजपा एक गद्दार को बचा रही है। वडेट्टीवार के इस बयान का निकम और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जवाब दिया।
वीडियो हुआ वाइरल
एक वीडियो वाले बयान में वडेट्टीवार ने आरोप लगाया, “जाँच के दौरान एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई थी। हालाँकि, इसे उज्ज्वल निकम ने दबा दिया था, जो एक देशद्रोही है। मेरा सवाल यह है कि भाजपा एक देशद्रोही को क्यों बचा रही है और ऐसे व्यक्ति को लोकसभा चुनाव में टिकट क्यों दिया? ऐसा करके, भाजपा देशद्रोहियों को बचा रही है।”
अपने बयान पर कायम हैं वडेट्टीवार
मामले ने तूल पकड़ा तो वडेट्टीवार ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा, ‘वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था। किताब में पूरी जानकारी थी। जिस गोली से हेमंत करकरे को गोली मारी गई, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी। । । ‘
वडेट्टीवार ने आगे कहा, ‘हेमंत करकेरे की हत्या आतंकियों की गोली से नहीं हुई है यह बात पुलिस अफसर एस एम मुश्रीफ की किताब में लिखी गई है। इस बात को उज्ज्वल निकम सामने क्यों नहीं लाए।
पुलिस अफसर, एस एम मुश्रीफ (समशुद्दीन मुश्रीफ ) ने अपनी किताब मे लिखा है कि हेमंत करकरे की गोली से उनकी हत्या हुई है वह गोली आतंकियों की नहीं है..अजमल कसाब को फांसी देने की बड़ी बात नहीं है कोई भी सामान्य वकील और बेलआउट करने वाला वकील भी यह काम सकता था।
‘राजनीतिक लाभ के लिए आतंकी का साथ’
निकम ने कहा, ‘यह कितना बेबुनियाद बयान है। मैं ऐसे बेबुनियाद आरोपों से दुखी हूं, जो मेरी ईमानदारी पर संदेह पैदा करते हैं। यह चुनावी राजनीति के स्तर को साफ दर्शाता है।
मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनेता इतने निचले स्तर पर गिर जाएंगे। राजनीतिक लाभ के लिए? वह (वडेट्टीवार) मेरा नहीं, बल्कि 26/11 के हमलों में मारे गए 166 लोगों और सभी घायलों का अपमान कर रहे हैं।’
बीजेपी हुई हमलावर
विजय वडेट्टीवार के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary of BJP) विनोद तावड़े ने कहा, ‘कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और LoP विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लिनचिट देकर ये बात साबित कर दी। उनके मुताबिक शहीद हेमंत करकरे जी पर कसाब ने गोली नहीं चलाई थी।
क्या आतंकियों का पक्ष लेते समय कांग्रेस को बिल्कुल भी शर्म नहीं आई? आज पूरे देश को ये भी पता चल गया है कि क्यों कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं। ‘