हाइलाइट्स
-
जमीन के धोखाधड़ी के केस मामले में मांगी रिश्वत
-
पहली किस्त लेते रंगे हाथ पकड़ाया हेड कांस्टेबल
-
दुरसड़ा थाने में पदस्थ था हेड कांस्टेबल हरेंद्र
Datia News: ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने दतिया में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते अरेस्ट किया है।
दुरसड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरेंद्र पालिया ने जमीन धोखा धड़ी से बेचने वाले मामले में मारपीट न करने और इस मामले में धारा नहीं बढ़ाने के एवज में 40 हजार रुपए की मांग की थी।
इसके आधे 20 हजार रुपए रिश्वत (Datia News) लेते हुए हेड कांस्टेबल को लोकायुक्त पुलिस ने अरेस्ट किया है।
एमपी में भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं लोकायुक्त पुलिस भी लगातार ट्रैप कर पकड़ भी रही है, लेकिन इन रिश्वतखोर (Datia News) सरकारी सेवकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है।
पहली किस्त लेते धराया आरोपी
जानकारी मिली है कि दतिया जिले (Datia News) के दुरसड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरेंद्र पालिया ने सजेड के पूरन पटवा के ऊपर जमीन के धोखाधड़ी के मामले में धारा कम कराने के एवज में घूस मांगी थी।
आरोपी हेड कांस्टेबल ने मारपीट नहीं करने और धारा नहीं बढ़ाने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की थी। जैसे ही आरोपी ने 20 हजार रुपए की पहली किस्त ली, उसे लोकायुक्त पुलिस ने धरदबोचा।
लोकायुक्त पुलिस ने उसे 20 हजार रुपए की रिश्वत (Datia News) लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार के अलग-अलग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
चार दिन पहले महिला कर्मचारी को पकड़ा था
एमपी में लगातार रिश्वत लेने के मामले सरकारी विभागों में बढ़ रहे हैं। चार दिन पहले लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय (Indore Collector Office) के जनजाति विभाग (Tribal Department) में एक महिला कर्मचारी (female employee) को 50 हजार रुपए की रिश्वत (bribe of 50 thousand rupees) लेते पकड़ा था।
महिला कर्मचारी सहायक ग्रेड-2 उमा मर्सकोले के साथ क्षेत्र संयोजक विजयकुमार जायसवाल पर भी कार्रवाई की गई थी। इसी तरह 22 जनवरी 2024 को एंटी करप्शन ने जीएसटी में तैनात एक प्राइवेट कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा था।
उसने बताया कि वह सहायक आयुक्त के निर्देश पर पैसे की वसूली करता है। एंटी करप्शन ने असिस्टेंट कमिश्नर को आरोपी बनाया है।