हाइलाइट्स
-
रेड सिग्नल पर रुकेगा सीएम का काफिला
-
काफिले के लिए नहीं रोका जाएगा ट्रैफिक
-
VIP कल्चर को कम करने के लिए किया फैसला
Rajasthan CM: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने VIP कल्चर कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने अपने काफिले को आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलने का फैसला किया है. इसके साथ ही सीएम का काफिला रेड लाइट पर भी रोका जाएगा. सीएम के आदेश के बाद अब से वीआईपी मूवेंट को लेकर सीएम आम ट्रैफिक को डिस्टर्व नहीं किया जाएगा. इससे वीआईपी मूवेंट के दौरान लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
सीएम का काफिला रेड सिग्नल पर रुका
बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एयरपोर्ट से ओटीएस जाते समय आमजन की तरह रेड सिग्नल पर रुके. इस दौरान सीएम के काफिले को रेड सिग्नल पर रुका देखकर लोग वीडियो, फोटो लेते नजर आए. डीजीपी ने मुख्यमंत्री से मिले आदेश के बाद जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ को इसकी जानकारी दी.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma while returning from Jaipur Airport to his residence stopped his convoy at a red light in Jaipur. pic.twitter.com/xorXzHXhPl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 21, 2024
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर प्लान बनाने के लिए कहा है. इस फैसले के बाद से मुख्यमंत्री का काफिला आम लोगों की तरह चलेगा. हालांकि सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे और पीछे सिक्योरिटी वाहन साथ चलेंगे.
मेरे काफिले से लोगों को परेशानी नहीं होः भजनलाल
मुख्यमंत्री ने डीजीपी से कहा कि उनके पास जानकारी है कि उनके सिटी में निकलने के दौरान ट्रैफिक को रोक दिया जाता है. कई बार एंबुलेंस के जाम में फंसने की फोटो मीडिया में छपती है. इस पर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया कि वह जब भी सिटी में निकले तो लोगों को परेशानी नहीं हो इस तरह का प्लान बनाया जाए. सीएम ने कहा कि उनके काफिले से आम लोगों को कोई परेशानी न हो.
संबंधित खबर: इस देश में नहीं है एक भी ट्रैफिक सिग्नल, फिर भी सड़कों पर नहीं लगता ट्रैफिक जाम, जानें चौंकाने वालें वजह