Venkaiah M. Naidu: उपराष्ट्रपति पहुंचे जैसलमेर, भारतीय सेना ने युद्ध संग्रहालय का किया दौरा

Venkaiah M. Naidu: उपराष्ट्रपति पहुंचे जैसलमेर, भारतीय सेना ने युद्ध संग्रहालय का किया दौरा

Venkaiah M. Naidu

जैसलमेर। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को जैसलमेर का युद्ध संग्रहालय देखा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने नायडू को इस ‘वॉर म्यूजियम’ के बारे में जानकारी दी । उपराष्ट्रपति ने वहां भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से संवाद किया।

इसके बाद वह सीमा सुरक्षा बल की 191 बटालियन में गए, वहां उन्होंने जवानों के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने जवानों के साथ जलपान भी किया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पांच दिन के जैसलमेर व जोधपुर की यात्रा पर हैं। यहां से वह जोधपुर जाएंगे।  मंगलवार को वह आईआईटी जोधपुर में “जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर” की शुरूआत करेंगे। साथ ही वह ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स’प्रयोगशाला की नींव भी रखेंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password