Venkaiah M. Naidu: उपराष्ट्रपति पहुंचे जैसलमेर, भारतीय सेना ने युद्ध संग्रहालय का किया दौरा

जैसलमेर। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को जैसलमेर का युद्ध संग्रहालय देखा और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने नायडू को इस ‘वॉर म्यूजियम’ के बारे में जानकारी दी । उपराष्ट्रपति ने वहां भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों से संवाद किया।
The Vice President interacting with the officers and troops of the Indian Army at the Jaisalmer War Museum. @adgpi pic.twitter.com/VRVYtAsyx3
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 27, 2021
इसके बाद वह सीमा सुरक्षा बल की 191 बटालियन में गए, वहां उन्होंने जवानों के सैनिक सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने जवानों के साथ जलपान भी किया। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद थे।
The Vice President addressing the Sainik Sammelan at 191 BN BSF in Jaisalmer today. @BSF_India pic.twitter.com/jtXUa6wt0N
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 27, 2021
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति पांच दिन के जैसलमेर व जोधपुर की यात्रा पर हैं। यहां से वह जोधपुर जाएंगे। मंगलवार को वह आईआईटी जोधपुर में “जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन क्लस्टर” की शुरूआत करेंगे। साथ ही वह ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स’प्रयोगशाला की नींव भी रखेंगे।
The Vice President viewing the exhibits at the Jaisalmer War Museum. @adgpi pic.twitter.com/5Sol93j7sI
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 27, 2021