हाइलाइट्स
-
जवानों ने IED को किया डिफ्यूज
-
सर्चिंग के दौरान वटटेकल जंगल में मिला IED
-
नहर में डूबने से युवक की मौत
Kanker News: छत्तीसगढ़ के पखांजूर में परतापुर थाना क्षेत्रजवानों ने IED को डिफ्यूज किया है. जानकारी के मुताबिक सर्चिंग के दौरान वटटेकल जंगल में IED मिला है.
नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गए आईईडी को जवानों ने अपनी सूझबूझ से नष्ट किया है.
संबंधित खबर:
Bijapur Crime News: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल
कांकेर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
कांकेर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है कि कैंप से बीएसएफ 47 एवं डीआरजी के जवान एरिया डॉमिनेशन नक्सली अभियान (Kanker News) के तहत ग्राम वटटेकाल के जंगलों के लिए रवाना हुए थे.
इस दौरान वटटेकाल के जंगलों में सुरक्षा बलों को पर हमले के इरादे से छिपे नक्सलियों के ठिकाने से आईईडी बरामद कर डिफ्यूज किया है.
नहर में डूबने से युवक की मौत
पखांजूर के उज्जला गांव में नहर में डूबने से युवक (Kanker News) की मौत हो गई. खैरकट्टा तालाब की नहर से युवक के शव को बरामद किया गया.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.