हाइलाइट्स
-
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की एक और योजना बंद
-
बीजेपी ने बंद की राजीव युवा मितान क्लब योजना
-
युवाओं को नहीं हो रहा था लाभ- मंत्री टंकराम
Rajiv Yuva Mitan Club Scheme:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की एक और योजना बीजेपी सरकार ने बंद कर दी है. जानकरी के अनुसार प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद की गई.इस बात की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी दी है.साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना से युवाओं को किसी भी तरह का लाभ नहीं हो रहा था.
खेल-युवक कल्याण मंत्री का बयान आया सामने
खेल एवं युवक कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने राजीव युवा मितान क्लब योजना बंद होने की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना अपने लोगों को लाभ पहुंचाने योजना बनाई गई थी.साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को इससे लाभ नहीं हो रहा था.इसलिए राजीव युवा मितान योजना को बंद कर दिया गया है. हमारी सरकार युवाओं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएगी.
संबंधित खबर:
Raipur News: कांग्रेस के लापरवाह पदाधिकारियों पर गिरीगाज,प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने थमाया नोटिस
कांग्रेस संचार प्रमुख ने किया पलटवार
इस मुद्दे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पलटवार किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, “दुर्भाग्य जनक है कि भाजपा सरकार राजनीतिक विद्वेष के अनुसार निर्णय ले रही है. राजीव युवा मितान योजना राज्य के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बनाया गया था.युवाओं का हित समर्थन करना इसका उद्देश्य था,कांग्रेस इसकी कड़ी आलोचना करती है.
क्यों हुई बंद राजीव युवा मितान क्लब योजना
दरअसल सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों से अभी तक राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत हुए सभी खर्चों की जानकारी मांगी थी. जिसमें बताया गया था कि इस योजना में बीते 2 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रुपए की राशि जारी हुई थी. कुछ समय पहले योजना के तहत दी जाने वाली राशि पर रोक भी लगी थी. लेकिन अब इस योजना को बंद कर दिया है.