हाइलाइट
-
भोपाल में बिजली की कटौती।
-
20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल।
-
2 से 6 घंटे रहेगी बिजली गुल।
MP News: अगर आप भी राजधानी भोपाल में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। आज भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बता दें, कि बिजली कंपनी के मेंटेनेंस काम के चलते सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरू काम हो तो सबसे पहले निपटा लें।
संबंधित खबर:Bharat Jodo Nyay Yatra: 3 मार्च को MP में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा, 7 लोकसभा सीटों को करेगी कवर
इन इलाकों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
अगर आप दामखेड़ा, इसरो, गीत बंगलो कॉलोनी में रहते हैं, तो अपना जल्दी निपटा लें क्योंकि आपके यहां 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
मुंशी प्रेम कॉलोनी, ओम शिव नगर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई (MP News) बंद रहेगी।
संबंधित खबर:MP Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से फिर बदला मौसम, इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बादल डालेंगे डेरा
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
सुरुचि नगर, वैशाली नगर में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक
राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, जेके टाउन, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, पार्क सेरेना कॉलोनी, विनीत कुंज B सेक्टर, कस्टम कॉलोनी में सुबह 11.30 से दोपहर 1.30 बजे तक बिजली की कटौती (MP News) की जाएगी।