India Open: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बेहद रोमांचक पुरुष डबल्स सेमीफानल में आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि एचएस प्रणय की हार के साथ पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई।
दक्षिण कोरिया से होगी भिड़ंत
सात्विक और चिराग जोड़ी ने चिया और सोह वूई की जोड़ी को सेमीफाइनल में 45 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया। वर्ष 2022 के चैंपियन सात्विक और चिराग दूसरी बार इंडिया ओपन का खिताब जीतने के लिए फाइनल में कैंग मिन हुएक और सियो सेयुंग जेइ की दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी से भिड़ेगी।
प्रणय को मिली हार
कैंग और सियो की जोड़ी ने सेमीफाइनल में होकी ताकुरो और युगो कोबायाशी की जापान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-19, 21-14 से हराया।
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में प्रणय को हालांकि चीन के एशियन खेलों के सिल्वर मेडल विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी शी युकी के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।
प्रणय की युकी के खिलाफ छठी हार
शी युकी को प्रणय को 42 मिनट में 21-15, 21-5 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। दूसरे गेम में युकी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अंतिम 17 में से 15 अंक अपने नाम किए। प्रणय की युकी के खिलाफ 8 मैचों में यह छठी हार है।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: क्या NDA में वापसी करेंगे नीतीश कुमार? BJP के इन दो दिग्गजों ने साफ किया रास्ता
Indore News: दो साल बाद वात्सल्यपुरम बाल आश्रम के स्टाफ पर केस, 3 बच्चियों का पता नहीं…
MP Bhopal News: संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रों ने 6 घंटे दिया धरना, यह थी वजह
Bhopal Power Cut News: अरेरा कॉलोनी-दामखेड़ा सहित भोपाल के 15 इलाकों में कल गुल रहेगी बिजली
Discussion about this post