Ujjain News: देश के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी अपने बेटे के साथ 19 जनवरी शुक्रवार की सुबह महाकाल मदिर पहुंचे। मंदिर पहुंच कर उन्होंने सुबह 4 बजे बाबा महाकाल के दर्शन आरती में शामिल हुए।
नंदीहाल में बैठकर उन्होंने आरती देखी। शिवभक्ति में लीन होकर उन्होंने शिव का ध्यान, जप करते हुए पूरे समय ताली बजाई, और अंत में श्री महाकाल के साथ जय श्रीराम का जयकारा लगाया।
#WATCH | Madhya Pradesh: Actor Suniel Shetty and Madhya Pradesh minister Rakesh Singh offered prayers at Mahakaleshwar temple in Ujjain. pic.twitter.com/sBblLfPH9x
— ANI (@ANI) January 19, 2024
मीडिया से चर्चा के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा
आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मुझे आज जो अनुभव यहां हुआ है, वो आज तक कहीं भी नहीं हुआ। भगवान महाकाल की आरती ने रोम-रोम खड़ा कर दिया।
बाबा महाकाल मंदिर (Ujjain News) में आकर भक्ति के आंसू निकल आए। महाकाल मंदिर की व्यवस्था जबरदस्त है। यह जगह किसी भी अंतरराष्ट्रीय जगह से कम नहीं। उन्होंने कहा कि अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देश के लिए सबसे अच्छा समय है।
देश में हर क्षेत्र में काम हो रहे हैं, प्रगति हो रही है। सोचा नहीं की दोबारा ऐसा समय आएगा। हमारा भारत बाकी देशों से कहीं आगे निकल चुका है। इसी दौरान MP के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भी बाबा महाकाल (Ujjain News) के दर्शन किए।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: राजधानी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, BMC ने बचाव के लिए जारी किया ये हेल्पलाइन नंबर
MPPSC प्री एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी, 229 पदों के लिए 5589 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट
Bilkis Bano Case: बिलकिस केस में 11 दोषियों में से तीन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरेंडर करने के लिए और समय मांगा