Rohit Sharma Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुधवार को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20I के दौरान पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनने का कीर्तिमान हासिल किया.
1⃣2⃣1⃣* Runs
6⃣9⃣ Balls
1⃣1⃣ Fours
8⃣ Sixes𝗥𝗮𝘃𝗶𝘀𝗵𝗶𝗻𝗴. 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴. 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 ⚡️ 🔝 🙌
Relive #TeamIndia captain's sensational 5⃣th T20I hundred 🎥 🔽 #INDvAFG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) January 17, 2024
रोहित टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं.
रोहित शर्मा ने जड़ा 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक
धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने करियर का 5वां टी20 इंटरनेशनल शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए.
Mastering the reverse ft. #RohitSharma 👌😍
Catch 3️⃣rd #INDvAFG T20I, LIVE NOW on #JioCinema, #Sports18 & #ColorsCineplex 👈#IDFCFirstBankT20ITrophy #GiantsMeetGameChangers #JioCinemaSports pic.twitter.com/hVulFJJio4
— JioCinema (@JioCinema) January 17, 2024
उन्होंने अपने ही टीम साथी सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया.
शुरुआत में संघर्ष, फिर की बरसात
रोहित की शुरुआत यहां भी अच्छी नहीं रही थी और पहले ओवर से ही वो रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. 7 गेंद खेलने के बाद रोहित अपना खाता खोल सके. लेकिन दूसरी ओर से यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन के रूप में 4 विकेट जल्दी से गिर गए.
सिर्फ 22 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रोहित ने पारी को संभाला. काफी देर तक रोहित 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते रहे. आखिरकार रोहित ने बाउंड्री बटोरनी शुरू की और 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
संबंधित खबर:
रिंकू से मिला अच्छा साथ
रोहित आखिरकार 69 गेंदों में 121 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. अपनी इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 जबरदस्त छक्के जमाए. ये रोहित के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है.
रोहित को इस दौरान रिंकू सिंह का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में फिनिशर के रूप में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. दोनों ने सिर्फ 95 गेंदों में 190 रनों की साझेदारी की, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नया रिकॉर्ड है.
दोनों ने आखिरी ओवर में 5 छक्कों समेत 36 रन बटोरे. रिंकू ने सिर्फ 39 गेंदों में 69 रन (2 चौके, 6 छक्के) बनाए. दोनों ने मिलकर आखिरी 5 ओवरों में 103 रन कूट दिए.
सर्वाधिक T20I शतक बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
1) रोहित शर्मा (भारत) – 5
2) सूर्यकुमार यादव (भारत) – 4
3) ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 4
4) सबावून डेविज़ी (चेक गणराज्य)- 3
5) कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) – 3
ये भी पढ़ें:
Dhar News: धार में MA की छात्रा का अपहरण, PG कॉलेज के सामने से जबरन उठा ले भागे कार सवार युवक
MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बादलों का डेरा, जानें आज कैसा रहे मौसम
Aaj Ka Panchang: गुरुवार को अष्टमी तिथि के दिन ये रहेगा शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj ka Rashifal: गुरुवार का दिन इन तीन राशियों के लिए होगा खास, पढ़ें आज का राशिफल