भोपाल। MP Weather Update: एमपी में अब हवाओं की दिशा उत्तरी हो गई है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर से आ रही हवाओं का असर एमपी में भी पड़ रहा है। उत्तरी सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है।
शानिवार को आसमान साफ रहने से बादल छटने लगे हैं और सुबह के समय मे (Mp Weather Update) कोहरा भी हल्का व मध्यम रहा। इससे लोगों को कोहरे से राहत जरूर मिली है, लेकिन उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं।
शनिवार को ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चल सकती है। हालांकि भोपाल संभाग के जिलों में सुबह के समय हल्का व मध्य कोहरा रहा।
दिन के तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानिक के अनुसार अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से भी नमी आने का सिलसिला कम हो गया है। इस वजह से बादल (MP Weather Update) छंटने लगे हैं और कोहरा भी कम हो गया है। हालांकि उत्तर में पड़ रही कड़ाके की ठंडी का असर प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है। उत्तरी हवाओं से सर्दी बढ़ने लगी है, लेकिन राहत की बात यह है कि आसमान साफ होन से दिन के समय में धूप निकलने लगी है और दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है।
नए मौसमी सिस्टम का एमपी में असर कम
आपको बता दें कि नया पश्चिमी विक्षोभ (MP Weather Update) पाकिस्तान के आसपास आ चुका है, लेकिन यह सिस्टम कमजोर है। इसके कारण इसका असर एमपी में कम होने की संभावना है। इस वजह से अभी तीन-चार दिन तक रात तापमान में गिरावट हो सकती है।
संबंधित खबर:Weather of MP: एमपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, सुबह छाया रहेगा कोहरा
2016 में बने थे ऐसे हालात
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनवरी माह में तापमान (MP Weather Update) अमुमन 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं जाता है, लेकिन इस बार जनवरी माह में इस तरह के हालात बने हैं। वर्ष 2016 में जनवरी माह के पहले पखवाड़े में इस तरह के हालात बने थे। उस समय न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। इस बार 12 दिनों में रात का सबसे कम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। इसका कारण मौसम विशेषज्ञ लगातार कोहरा छाया रहने को वजह बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में 7 महीने के बच्चे को कुत्तों किया जख्मी, घर से घसीटकर ले गए थे, मौत