Britain News: अगर वाकई किसी की सैलरी इतनी हो कि सुनकर यकीन न हो तो…जी हां, एक कंपनी की महिला सीईओ की सालाना सैलरी इतनी ज्यादा है कि सुनकर दंग रह जाएंगे.
एक बेटींग कंपनी की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डेनिस कोट्स ब्रिटेन की सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला हैं.
इतना ही नहीं, वो दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाली CEO में से एक हैं. वेतन के मामले में डेनिस ने ब्रिटेन के पीएम को भी पीछे छोड़ दिया है.
कंपनी घाटे में फिर भी डेनिस को $10 मिलियन का फायदा
रविवार को एक शो में पब्लिश हुए कंपनी के अकाउंट डिटेल्स के आधार पर बेट365 की संयुक्त मुख्य कार्यकारी और बहुसंख्यक शेयरधारक डेनिस कोट्स ने भी अपने $281 मिलियन वेतन के अलावा कंपनी के $127 मिलियन का कम से कम 50% लाभांश अर्जित किया है.
संबंधित खबर
Illegal Betting: अवैध सट्टेबाजी ऐप पर केंद्र का एक्शन, Mahadev App सहित 22 प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन
कंपनी के घाटे में जाने के बावजूद डेनिस की सैलरी पिछले साल की तुलना में लगभग $10 मिलियन ज्यादा है. जबकि Bet365 ने लगभग $77 मिलियन का नुकसान उठाया.
कंपनी के घाटे का कारण “नए बाजारों में प्रवेश से जुड़ी लागत में उल्लेखनीय वृद्धि” को बताया गया है. डेनिस की 2023 की कुल कमाई 3,378 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, कोट्स को पिछले 10 साल में करीब 16 हजार करोड़ रुपये की सैलरी और प्रॉफिट मिल चुका है. जो की कई कंपनियों की टोटल रेवेन्यू से ज्यादा है.
संबंधित खबर
ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला
डेनिस कोट्स ने साल 2000 में बेटिंग प्लेटफॉर्म Bet365 की शुरुआत की थी. बेटिंग प्लेटफॉर्म Bet365 पर अब करीब 9 करोड़ यूजर हैं. कंपनी ने 2023 में करीब $421 यानी 35 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
हालांकि, कंपनी के गेमिंग सेक्शन को 630 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, लेकिन टोटल प्रॉफिट बीते साल से ज्यादा ही रहा, और डेनिस आज ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में आती हैं.