भिंड। Jitu Patwari. मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतू (Jitu Patwari) ने कहा कि- कांग्रेस ने कभी भी सिंधिया को सीएम फेस नहीं बनाया था। 2018 का विधानसभा चुनाव हमने सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था। आज भी हम सामूहिक नेतृत्व में ही विश्वास करते हैं।
भिंड दौरे पर हैं जीतू
आपको बता दें कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jitu Patwari) दो दिन के भिंड दौरे पर हैं। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी हैं। इस दौरान ही जीतू पटवारी ने सिंधिया को लेकर बयान दिया।
सिंधिया नहीं थे CM फेस- जीतू
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने भिंड में कहा कि- 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने सीएम का चेहरा नहीं बनाया था। सिंधिया उस वक्त चुनाव कैम्पेनिंग का हिस्सा थे। 2018 और 2023 का चुनाव कांग्रेस ने सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था। आगे भी हम हर चुनाव सामूहिक नेतृत्व में ही लड़ेंगे।
राम मंदिर पर भी दिया बयान
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बन रहा है। अभी देश में बीजेपी की सरकार है, इसलिए वो राम मंदिर के निर्माण में हिस्सेदारी दिखा रही है। कोर्ट के फैसले को देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया है। किसी ने कोई विरोध नहीं किया। हम भी कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।
संबंधित खबर:MP Congress: जीतू पटवारी ने ली महिला और युवा कांग्रेस की मीटिंग, लोकसभा चुनाव के लिए सौंपे काम
मोहन हमारे दुश्मन नहीं- जीतू
मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि- वोट किसी के नाम (शिवराज सिंह चौहान) पर मिले, मुख्यमंत्री दूसरा (मोहन यादव) बन गया। कांग्रेस के लिए न मोहन यादव दुश्मन हैं, न ही शिवराज सिंह चौहान, हमारे वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा शिवराज के शासनकाल में किए गए घोटालों को उठाते रहेगी।
मोहन यादव को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि- मोहन यादव बीजेपी के नहीं हमारे और पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री है, इसलिए उनसे सवाल पूछने का हमारा हक है।
संबंधित खबर:MP Congress: जीतू पटवारी ने ली महिला और युवा कांग्रेस की मीटिंग, लोकसभा चुनाव के लिए सौंपे काम
छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने मध्यप्रदेश की सरकार दिल्ली से चलने का आरोप लगाया। इस पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तब भी 10 जनपथ से सरकार के फैसले होने के आरोप लगते थे। इस सवाल के जवाब में जीतू ने कहा कि- ‘छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी, नए दौर में हम मिलकर लिखेंगे नई कहानी।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश के अलग जिलों में दौरे कर रहे हैं। इसी के चलते जीतू पटवारी भिंड पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:
Budhaditya Yog 2024: लो बन गया बुधादित्य योग, धनु में सूर्य-बुध की युति से क्या होगा आप पर होगा असर
Aanchal Girls Hostel Case: गरीब परिवार की बच्चियों का ब्रेनवाश कर धर्मपरिवर्तन का था प्लान
छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बस-ट्रक ड्राइवर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे,सरकार ने हमसे बात नहीं की