इंदौर। Indore. इंदौर (Indore) के एमजी रोड और जवाहर मार्ग आज वन-वे हो गया। ट्रैफिक सुधार के लिए इंदौर (Indore) नगर निगम ने ये नई व्यवस्था लागू की है। अब इस नए प्रयोग से बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री और संजय सेतु से राजमोहल्ला की ओर वाहन जा सकेंगे। आपको बता दें कि इंदौर (Indore) के इन दोनों मार्गों को 40 से ज्यादा छोटी सड़कें जोड़ती हैं।
संबंधित खबर: MP News: स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के नतीजे जारी, इंदौर को 7 स्टार शहर का दर्जा, ओडीएफ डबल प्लस निकायों की संख्या 361 हुई
एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में हुआ था फैसला
ट्रैफिक सुधार को लेकर हुई एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में वन-वे मार्ग को लेकर फैसला किया गया था। इसके बाद (Indore) महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने 8 जनवरी से इंदौर के इन दोनों मार्गों को वन-वे करने की जानकारी दी थी।
इन रास्तों पर हैं 10 बड़े चौराहे
आपको बता दें कि इंदौर (Indore) के जवाहर मार्ग के राजमोहल्ला से नंदलालपुरा तक के 1.8 किमी लंबे हिस्से और एमजी रोड पर कृष्णपुरा पुल से बड़ा गणपति तक करीब 1.7 किमी सड़कें के हिस्से को ही वन-वे किया गया है। शहर (Indore) के इन मार्गों में 10 बड़े चौराहे आते हैं। अब इन मार्गों से वाहन जा तो रहे हैं, लेकिन यहां से वापस नहीं आया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अम्बिकापुर और बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Mohan Yadav: आज भोपाल-नर्मदापुरम संभाग की समीक्षा करेंगे CM मोहन यादव, BRTS पर अफसरों से होगी बात
KamalNath: पूर्व CM कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, दो कांग्रेस विधायकों ने भी नाथ के साथ ली शपथ