Bastar Flight News: नए साल 2024 में बस्तर वासियों को केंद्र सरकार की ओर से उड़ान सेवा के तहत अच्छी खबर है.
अप्रैल से इंडिगो कंपनी विमान सेवा छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से नए रूटों के लिए फ्लाइट की सौगात देने वाली है.
बताया जा रहा है कि जगदलपुर (CG Bastar News) से हैदराबाद-जगदलपुर-रायपुर के बीच उड़ान सेवा शुरू हो सकती है.
जिसके लिए जिला प्रशासन की इंडिगो से बातचीत पूरी हो गयी है.
IndiGo Ayodhya Flights: Mumbai से Ayodhya पहुंचना होगा आसान, इण्डिगो ने जारी की डायरेक्ट फ्लाइट
72 सीटों वाले विमान होंगे शुरू
दरअसल, पिछले डेढ़ साल से अलायंस एयर कंपनी अपने 72 सीटों की विमान के साथ जगदलपुर से हैदराबाद और जगदलपुर(CG Bastar News) से राजधानी रायपुर के लिए अपनी सेवा देने जा रही है.
इस एलायंस एयर फ्लाइट को बस्तर वासियों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.जिला प्रशासन द्वारा एलायंस एयर की कंपनी से भी ने जिले से नए रूटों में विमान सेवा शुरू करने की मांग की थी.
इसके अलावा मिनिस्ट्री होम अफेयर्स (MHA ) की तरफ से इंडिगो की विमान सेवा सप्ताह में 3 दिन के लिए शुरू की जाएंगी.
CG News: नए साल से पहले 25 फीसदी बढ़ा हवाई किराया, बड़े शहरों को जाने वाली ज्यादातर फ्लाइटें फुल
एक दिन के लिए होगा रेलवे ब्लॉक
जगदलपुर में रेलवे एक दिन का रेल परिवहन ब्लॉक रहेगा. बता दें कामलूर स्टेशन में सब-वे का निर्माण चल रहा है. दोनों यात्री ट्रेन किरंदुल नहीं जाएगी.
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal News: बिना अनुमति के चल रहा था बालगृह, निरीक्षण में मिली 41 बच्चियां गायब
Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार