Amrit Bharat Train: अमृत भारत एक्सप्रेस की दो ट्रेन 30 दिसंबर से पटरियों पर रफ्तार भरने के लिए तैयार है। पहले इस ट्रेन को डिजाइन के स्तर पर वंदे साधारण का नाम दिया गया था। यहां पर इस ट्रेन से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी हम आपको बताएंगे।
यह ट्रेन कई मायनों में खास है। इसमें हर वो एक सुविधा उपलब्ध है जो देश की प्रीमियम ट्रेनों में पायी जाती है। खास बात यह है कि इसमें पुल-पुश तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
बोगियों में CCTV, मेट्रो की तरह अनाउंसमेंट सिस्टम, जानिए Amrit Bharat Train में क्या होगा खास?
.
#amritbharattrain #amritbharat #ashwinivaishnav #amritbharatstationscheme #indianrailways pic.twitter.com/TPDrTh2s3t— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 27, 2023
उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी शयनयान और सामान्य अनारक्षित यात्रियों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।
अयोध्या से बिहार के बीच पहली अमृत भारत ट्रेन
देश की पहली अमृत भारत ट्रेन अयोध्या से बिहार के दरभंगा के बीच संचालित की जाएगी।
संबंधित खबरें :
Indian Railways : ट्रेन के कोच में कितने टन का लगा होता है AC, जानिए सबकुछ
दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच चलेगी। इस ट्रेन के उद्घाटन से पहले रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्टेशन पर इस ट्रेन का निरीक्षण किया।
130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी
रेल मंत्री ने बताया है कि इस ट्रेन में भी वंदे भारत की तरह ही पुश-पुल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में ट्रेन को 100 की स्पीड पकड़ने में केवल कुछ मिनटों का ही वक्त लगेगा। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।
अमृत भारत ट्रेन में ये होंगी खास खूबियां
ट्रेन की प्रमुख विशेषताओं में बेहतर गद्देदार सामान रैक है। सुंदरता की दृष्टि से मनभावन और एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें और बर्थ, मोबाइल चार्जर, मॉड्यूलर टॉयलेट, एयरोसोल-आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम और रेडियम रोशनी वाले फ्लोर स्ट्रिप्स शामिल हैं।
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में निर्मित, अमृत भारत एक्सप्रेस के कोचों में ट्रेन के दोनों छोर से इंजनों वाले ‘पुश-पुल’ सिस्टम की सुविधा दी गई है। अभी इस ट्रेन के टिकट किराये को लेकर साफ तौर पर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें:
CG NEWS: दुबई में सौरभ चंद्राकर नजरबंद, हजारों करोड़ के घोटालेबाज को जल्द लाया जा सकता है भारत
MP NEWS: सीएम मोहन यादव को नए प्लेन के लिए करना होगा 2 साल का इंतजार, जानिए कहां फंस रहा पेंच