इंदौर। MP NEWS. इंदौर में सालों पहले बंद हुई हुकुमचंद मिल से हजारों मजदूरों की मजदूरी बाकी थी। लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार मजदूरों की जीत हुई और उनकी बकाया राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन वितरित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम (MP NEWS) को संबोधित करेंगे और इंदौर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों का 224 करोड़ रुपये का बकाया उनको बांटेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
संबंधित खबर:MP PFI News: मध्यप्रदेश में PFI के 22 सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र पेश, देशद्रोह गतिविधि के सबूत
‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम (MP NEWS) में हिस्सा लेंगे। पीएम श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे। रविवार को बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने आयोजन स्थल कनकेश्वरी मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद थे।
4,800 कर्मचारियों को सौगात
ये कार्यक्रम कर्मचारियों की लंबे समय से चलने वाली मांगों को लेकर किया जा रहा है। खबर के मुताबिक बकाया राशि के वितरण से कम से कम 4,800 कर्मचारियों को अपना हक मिलेगा। कार्यक्रम (MP NEWS) में एक लाख लोगों के शामिल होने का अनुमान है। 15 से 30 दिन में मजदूरों के खाते में पैसा आ जाएगा।
संबंधित खबर:MP News: सीएम मोहन यादव की घोषणा, मध्यप्रदेश में श्रीकृष्ण के जहां-जहां पांव पड़े, उनको बनाएंगे तीर्थ स्थल
32 साल का संघर्ष, अब इंसाफ
साल 1992 में इंदौर में मिल बंद होने और दिवालिया होने के चलते यहां काम करने वाले कई मजदूर बेरोजगार हो गए थे। इसके साथ ही उनकी उस समय की मजदूरी भी नहीं मिल पाई थी। जिसके बाद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। मध्य प्रदेश (MP NEWS) सरकार की पहल पर राज्य हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड और श्रमिक संघ ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और निपटान राशि 20 दिसंबर को हाईकोर्ट में जमा की गई।
करोड़ों की परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे पीएम
मजदूरों को राशि वितरित करने वाले इस समारोह के दौरान मोदी डिजिटल तरीके से मध्यप्रदेश (MP NEWS) की 322 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे और 105 करोड़ रुपये की पूरी हो चुकी परियोजनाएं लोगों को समर्पित करेंगे।
ये भी पढ़ें:
CG News: मुख्यमंत्री साय की CGPSC के अभ्यर्थियों से मुलाकात, 23 लाख किसानों को आज मिलेगा धान का बोनस