रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अपना एक और वादा पूरा कर दिया है। भाजपा ने किसानों से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीदने का वादा किया था। जिसका आदेश खाद्य विभाग ने जारी कर दिया है। ये आदेश 1 नवंबर 2023 से ही लागू होगा।
बता दें कि अब किसान 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान बेच सकेंगे। वहीं जिन किसानों ने पुराने नियम के हिसाब से धान बेची है, वे भी अब निर्धारित पात्रता के अनुसार अपनी धान बेच सकते हैं।
वीडियो में देखें पूरी खबर…
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि, एक एकड़ जमीन में 21 क्विंटल धान खरीदी जाएगी। वहीं कांग्रेस ने इस सीजन में एक एकड़ में 20 क्विंटल धान की खरीदी की बात कही थी।
130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान
बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 नवंबर 2023 से जारी है। प्रदेश में इस साल 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है। इसके लिए 26.86 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 3 वादे किए पूरे
बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में तीन वादे पूरे कर दिए हैं। सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट की पहली बैठक में 18 लाख से अधिक गरीब परिवारों को आवास की मंजूरी और 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस देने का फैसला कर दिया था।
ये भी पढ़ें:
MP News: सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस 22 दिसंबर को करेगी प्रदेश भर में प्रदर्शन
Pakistan News: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा भारत नहीं है पाकिस्तान की हालत का जिम्मेदार
MP News: BJP विधायक दल की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति