MPPSC Exam 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा संचालित MPPSC प्रारंभिक परीक्षा आज हुई। MPPSC की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई। पहले सत्र का समय सुबह 10 बजे से 12 बजे तक था, तो वहीं दूसरे सत्र का समय दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे बजे तक है।
721 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर BS श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा में 721 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इसी बीच परीक्षा को लेकर तैयारियों में कमी दिखाई दी। परीक्षा में महिलाओं से मंगलसूत्र निकलवाए गए। ठंड में परीक्षार्थियों से जैकेट्स निकलवाए गए। साथ ही परीक्षा हॉल में छात्रों से सैंडल्स उतरवाए।
इन चीजों को ले जाना था वर्जित
परीक्षा में सुरक्षा और चीटिंग न हो इस कारण परीक्षार्थियों से ये सारी चीजें कारवाई गई। हालांकि परीक्षार्थियों को पहले ही बता दिया गया था कि परीक्षा हॉल में हाथ में पहनने वाले मैटेलिक, इरेजर, पेंसिल, रबर, व्हाइटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का क्लेचर, बकल, घड़ी, चमड़े के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वायलेट, टोपी जैसी चीजें ले जाना मना है।
महिलाओं ने जताई आपत्ति
परीक्षार्थी कक्ष में मात्र मूल फोटो, प्रवेश पत्र, आईडी प्रूफ एवं 2 काले पेन ही ले जा सकेंगे। लेकिन महिलाओं को ये नहीं पता था कि उनसे मंगलसूत्र भी निकलवा लिया जाएगा। जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलसूत्र केंद्र के बाहर रखवाए गए थे। उनको सुरक्षित रखने का कोई इंतेजाम नहीं था, जिसके कारण महिलाओं को उनका मंगलसूत्र पेपर में रख कर, उस पर रोल नंबर लिख कर जमा करना पड़ा।
महिलाओं ने मंगलसूत्र निकालने पर आपत्ति भी जताई, लेकिन वहाँ के अधिकारियों ने बताया कि ये सब कक्ष में नहीं ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़े:
State Mourning: मध्य प्रदेश में एक दिन का राजकीय शोक घोषित, कुवैत के शासक के निधन पर दुख
Indore News: इंदौर में आज एनआरआई समिट, 40 देशों के अप्रवासी इंदौरी होंगे शामिल
Libya News: लीबिया में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, दर्दनाक हादसे में गई 60 से ज्यादा की जान
MPPSC EXAM 2023: प्रदेश में MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा आज, 14 हजार 823 परीक्षार्थी होगें शामिल
Indore News: रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, ऐसे सामने आया सच