LPG Cylinder Price: आम जनता को सरकार बड़ी खुशखबरी देने वाली है जहां पर एलपीजी गैस उपभोक्ता के लिए मात्र 600 रूपए में गैस सिलेंडर देने की योजना की जा रही है। यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गरीब परिवार को कम कीमत पर गैस सिलेंडर देने का वादा किया है।
मंत्री पुरी ने दी जानकारी
यहां केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा, पीएम उज्जवला स्कीम के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत अप्रैल-अक्टूबर तक 3.8 सिलेंडर है। जो कि साल साल 2019-20 के दौरान 3.01 सिलेंडर और 2022-23 में 3.71 थी।
यहां पीएम उज्जवला स्कीम के तहत केंद्र सरकार गरीब लोगों को 300 रुपये की सब्सिडी देती है। ऐसे में स्कीम के लाभार्थियों की 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को 603 रुपये में बेचेंगी। इसके अलावा आगे बताया गया कि, आप केंद्र सरकार की इस स्कीम के लाभार्थी हैं तो नई दिल्ली में 903 रुपये में खरीदना होगा। इसके बाद 300 रुपेय की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में जाएगी। हरदीप सिंग पुरी ने बताया कि पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर 1059.46 रुपये और श्रीलंका में 1,032.35 रुपये है।
75 लाख गैस कनेक्शन का दिया वादा
आपको बताते चलें, हाल ही में पीएम मोदी की अध्यक्षता में सरकार ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 से 2025-26 तक 3 सालों में 75 लाख गैस कनेक्शन जारी करने के लिए स्कीम के विस्तार की मंजूरी देने की बात कही है। इस योजना के साथ ही 75 लाख गैस कनेक्शन से पीएम उज्जवला स्कीम के तहत कुल लोगों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।
पीएम उज्जला स्कीम का फायदा लेने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर विजिट कर सकते है। अब आपको ऑप्लाई फॉर पीएमयूवाई कनेक्शन पर क्लिक करना होगा। जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना चाहते हैं तो उसका चुनाव करें। इसके लिए दस्तावेज जमा करना होगा।
ये भी पढ़ें
CG News: शीतकालीन सत्र में 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट करेगी पेश, रामविचार नेताम बने प्रोटेम स्पीकर
MP News: आदिवासी बाहुल्य गंधावल का झामर गांव में आजादी के बाद भी रोड, पेयजल और शिक्षा की कमी
Corona Sub-Variant JN. 1: केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट की दस्तक, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
LPG Cylinder Price, lpg gas price in delhi, lpg gas cylinder, lpg gas agency, gas cylinder, gas cylinder price, gas connection kyc, cylinder volume