MP News: कहते हैं कि जहां चाह होती है, वहां राह अपने आप निकल आती है। इस कहावत को ग्वालियर के हॉकी खिलाड़ी ने सच कर दिखाया।
भारतीय हॉकी टीम के मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए शामिल किया गया है।
ग्वालियर शहर फिर हुआ रोशन
हॉकी के लिए अपनी खास पहचान रखने वाला ग्वालियर शहर एक बार फिर से रोशन हुआ है।
ग्वालियर शहर के तानसेन नगर में रहने वाले भारतीय हॉकी टीम के मशहूर खिलाड़ी शिवेंद्र सिंह का नाम द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए शामिल किया गया है।
इस समय स्पेन में हैं शिवेंद्र
शिवेंद्र सिंह ने ग्वालियर में रहकर ही हॉकी खेलना सीखा और शिवेंद्र सिंह को हॉकी खेलने की प्रेरणा ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह और ध्यानचंद से मिली थी।
शिवेंद्र सिंह हॉकी की नेशनल टीम के सहायक कोच हैं और इस समय वह स्पेन में हैं जहां हॉकी का टूर्नामेंट चल रहा है।
परिवार में खुशी की लहर
शिवेंद्र को द्रोणाचार्य की घोषणा मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर है। शिवेंद्र की मां राधा देवी का कहना है कि पहले तो वह बिना बताए खेलने चला जाता था और घर पर डांट भी पड़ती थी।
लेकिन जब वह अच्छा खेलने लगा तो परिवार ने भी उसे आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शिवेंद्र हॉकी में कई अवार्ड भी जीत चुके हैं।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर