Ratlam News: रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर को जमकर फटकार लगाई। वे शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंचे। विधायक ने महिला डॉक्टर से कहा कि अगर आगे से लापरवाही मिली तो खैर नहीं रहेगी।
तीन दिन में यह दूसरी बार है जब विधायक ने अपने तेवर दिखाए हैं।
बुधवार को उन्होंने सैलाना नगर परिषद(Ratlam News) के अधिकारियों को हड़काते हुए कहा था, ‘मुझसे राजनीति मत ही करना, उलझ जाओगे। कमलेश्वर को अपनी भाषा में काम करवाना आता है।’ डोडियार भारत आदिवासी पार्टी से पहली बार विधायक चुने गए हैं।
काफी सक्रिय है नवनिर्वाचित विधायक
रतलाम जिले(Ratlam News) के सेलाना विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधायक पद की शपथ लेते ही अपनी सक्रियता से शासकीय विभाग में हड़कंप मचा रखा है।
एक सप्ताह के अंदर उन्होंने नगर पंचायत की कार्यशैली एवं नगर की सफाई व्यवस्था सिविल हॉस्पिटल कृषि उपज मंडी जैसे अनेक सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण कर अपनी सक्रियता एवं अपने इरादे लगभग स्पष्ट कर दिए हैं।
आज भी नगर (Ratlam News)के सिविल अस्पताल में सुबह-सुबह निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अव्यवस्थाओं के प्रति नाराज की व्यक्त करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
गुणवत्ता के भी दिए निर्देश
बता दें कि लगभग आधे घंटे से एक ऑटो रिक्शा में महिला का शव रखे होने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा सुध नहीं लीए जाने पर उन्होंने डॉक्टर से अपनी नाराजगी व्यक्त की और आइंदा से ऐसी लापरवाही ना हो इसके निर्देश दिए ।
साथ ही अस्पताल परिसर(Ratlam News) में हो रहे निर्माण कार्य पर गुणवत्ता के निर्देश दिए ।
शौचालय में फैल रही गंदगी को देखकर भी बहुत कड़े शब्दों में आइंदा इस तरह का गंदगी ना होने के लिए निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर