MS Dhoni: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जुड़े मामले में आज शुक्रवार को मद्रास कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने फैसले में धोनी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने वाले अफसर को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है। ये मामला 2013 आईपीएल में सामने आए सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ है।
अफसर को 15 दिन की जेल
वैसे तो धोनी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ उल्टा है। इस बार धोनी उनके ऊपर लगे आरोपों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। धोनी पर एक IPS अफसर ने आरोप लगाए थे।
ये आरोप 2013 आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़े हुए थे, जिनमें अफसर धोनी का नाम भी इस सट्टेबाजी केस में जोड़ रहे थे। इसके बाद धोनी ने इस मामले को लेकर कोर्ट में अपील की थी। आज कोर्ट ने धोनी के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए अफसर को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई है।
सट्टेबाजी केस घसीट रहे थे धोनी का नाम
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, मद्रास हाईकोर्ट ने आज आईपीएस ऑफिसर संपत कुमार को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई। ये सजा अदालत की अवमानना करने के आरोप में सुनाई. हालांकि, संपत को तुरंत जेल नहीं होगी। उन्हें अदालत ने 30 दिन का समय दिया है अपनी तरफ से जवाब देने के लिए।
मामले में धोनी ने मद्रास हाईकोर्ट के सामने एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने एक ऑफिसर, एक मीडिया चैनल और कुछ और लोगों पर गलत आरोप लगाने की बात कही थी. धोनी का कहना था कि ये लोग 2013 आईपीएल सट्टेबाजी केस में उनका नाम घसीट रहे हैं।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
इसी के साथ धोनी ने अपील की थी कि कोई भी इस मामले में आगे उनपर ऐसे बेबुनियाद आरोप ना लगाए। इसके बाद अदालत ने ऐसा ही आदेश पारित भी किया। जिसके बाद आईपीएस ऑफिसर के अलावा बाकी सभी ने कोर्ट का आदेश माना।
इसके बाद फिर से धोनी की मेनेजिंग टीम ने कोर्ट को जानकारी दी गई कि ऑफिसर अभी भी धोनी पर गलत आरोप लगा रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर