New Year Travel Tips: साल 2023 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और आजकल की युवा पीढ़ी हरेक चीजों को इन्जॉय करना जानती है. बात जब नए साल पे कहीं जाने की हो रही हो तो अक्सर लोग लास्ट मोमेंट में कन्फ्यूज़ करते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ लोगों ने अभी से प्लान भी बनाने शुरू कर दिए होंगे.
लेकिन फिर भी हम कुछ सस्ते और अच्छे जगहों के बारे में आज बताएंगे जहां आप अपनी 31 दिसंबर की शाम को खास बना सकते हैं. जाते हुए साल को अलविदा कहकर नए साल में नई ऊर्जा के साथ लाइफ शुरू करनी होती है.
अगर आप भी नए साल से पहले की शाम को यादगार बनाना चाहते हैं तो कुछ जगहों की ट्रिप प्लान कर सकते हैं और ये आपके बजट में भी रहेगी.
नए साल के वेलकम को लेकर यंगस्टर्स में खासतौर पर एक्साइटमेंट होती है और इसलिए दोस्तों के साथ पार्टी से लेकर कहीं घूमने तक के लिए पहले से तैयारी कर ली जाती है. इस साल आप दोस्तों या फैमिली के साथ कुछ खास जगहों पर जाकर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.
सरिस्का वाइल्ड लाइफ का लें मजा
दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए नए साल पर सरिस्का की ट्रिप प्लान करना एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि यह जगह यहां से महज 200 किलोमीटर की दूरी पर पड़ती है. यहां पर आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं.
वहीं यहां घूमने के लिए जनवरी का वक्त भी बेहतरीन होता है. अगर आप यहां आना चाहते हैं तो करीब तीन हजार रुपयों में आपकी ट्रिप पूरी हो जाएगी.
रणथंभौर जाकर मनाएं जश्न
नया साल सेलिब्रेट करने के लिए रणथंभौर एक बेहतरीन जगह है. इसलिए लोग यहां पर आने के लिए पहले से ही होटल और नेशनल पार्क की सफारी बुक कर देते हैं. सफारी बुक करने की बात करें तो आपको करीब 1500 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
वहीं यहां ठहरने खाने के खर्च की बात करें तो करीब 5000 हजार में आपकी ट्रिप पूरी हो जाएगी. दोस्तों के साथ यहां आते हैं तो आपके लिए ये गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा.
लैंसडाउन है बेस्ट हिल डेस्टिनेशन
दिल्ली से करीब 7 घंटे की दूरी पर लैंसडाउन एक हिल स्टेशन है. अगर आपको न्यू ईयर का स्वागत एक सुकून भरी जगह पर करना है तो लैंसडाउन में आराम से फैमिली के साथ आ सकते हैं. यह जगह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और करीब से दिखने वाले बादलों के लिए मशहूर है. यहां पर जाने के लिए भी करीब पांच हजार रुपये की जरूरत होगी.
करें प्यार की निशानी के दीदार
दिल्ली से करीब चार घंटे की दूरी पर स्थित आगरा आपके लिए बेस्ट न्यू ईयर डेस्टिनेशन हो सकता है. अगर आप अपने लव पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आगरा की ट्रिप प्लान कर सकते हैं और नए साल पर प्यार की निशानी ताजमहल का दीदार करें.
यहां आप ट्रेन से आराम से जा सकते हैं और यह ट्रिप आपके बजट के अंदर रहेगी.
मथुरा-वृंदावन
जो लोग अपने नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ करना चाहते हैं, उनके लिए मथुरा और वृंदावन बेहतरीन रहेगा. वहीं दिल्ली से मथुरा जाने में करीब ढाई से तीन घंटे ही लगते हैं. अगर आप यहां ट्रेन से जाते हैं तो काफी किफायती रहेगा.
ये भी पढ़ें
NCRB Report: सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना के मामले बिहार में, NCRB की रिपोर्ट में खुलासा
Chattisgarh Neta Pratipaksh: कौन होगा छत्तीसगढ़ में अगला नेता प्रतिपक्ष? लिस्ट में शामिल हैं ये नाम
MP-CG में कौन होगा अगला CM, इस दिन BJP विधायक दल की बैठक में ऐलान?
ICC Rankings: रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज, सूर्या का भी जलवा बरकरार
BJP Alok Sharma: कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के खिलाफ क्यों धरने पर बैठे बीजेपी नेता आलोक शर्मा
Search Terms:New Year Travel Tips, Travel Tips For New Year, travel destination for new year celebration, 5 places to enjoy, Mathura-Vrindavan, Agra, Hill Station, Ranthambor, Sariska Wildlife Sanctuary, low budget