Byju’s Founder: शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को बेहतर सुविधा देने वाला बायजूस (Byju’s) इन दिनों गहरे नकदी संकट से गुजर रहा है जहां पर एडुटेक कंपनी बायजूस कंपनी के मालिक और फाउंडर रवींद्रन के हालात ऐसे हो गए है कि, वे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए अपना और परिवार के घर गिरवी रख रहे है। ऐसे क्यों हुआ आइए जानते है इस खबर में।
सैलरी देने के लिए नहीं है पैसे
आपको बताते चलें, रिपोर्ट से खबर मिल रही है कि, स्टार्टअप कंपनी बायजूस भारी नकदी संकट से जूझ रही है जहां कंपनी के साथ कई ऐसी घटना हुई है जिसकी वजह से उसके दिवालिया होने की बात सामने आ रही है। बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू की जहां पर बीसीसी ने बायजूस पर ₹158 करोड़ के पेमेंट में चूक का आरोप लगाया है। वहीं पर बायजूस को 6 जनवरी को इस पेमेंट को लेकर नोटिस भेजा गया था।
खराब हालात के चलते कंपनी का कैश फ्लो इतना गिर गया है कि, कर्मचारियों को निकालने से लेकर फंड को जुटाने के लिए निजी स्तर पर कंपनी कोशिश कर रही है। कंपनी को लेनदेन के चलते ईडी की जांच और कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है।
कभी देश की सबसे दौलतमंद स्टार्टअप कंपनी थी
आपको बताते चलें, एडुटेक कंपनी बायजूस बिजनेस जगत में कभी देश की सबसे दौलतमंद स्टार्टअप कंपनी में गिनी जाती थी। वहीं पर कंपनी के मालिक बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ 5 अरब डॉलर (करीब 41,715 करोड़ रुपए) होती थी। उनके पास गेटेड सोसायटी ‘एप्सिलॉन’ में उनका विला उनके पास अब उन्होंने निजी स्तर पर 40 करोड़ डॉलर का लोन लिया है।
बता दें, कंपनी ने अमेरिका के डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म का भी अधिग्रहण किया था, अब इसे करीब 3337.15 करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी है जिसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें
Chanakya Neeti: आपका जीवन बर्बाद कर सकतीं हैं ये बातें, ध्यान रखना है जरुरी
Weather Update: कल आंध्रप्रदेश पहुंचेगा चक्रवात मिचौंग, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मची तबाही
Ratlam News: MP विधानसभा में नई पार्टी की एंट्री, जमीन आंदोलन से MLA बना आदिवासी मजदूर